Conversion में Report के बाद Valmiki Family को kidnapped कराने का आरोप मुस्लिम ठेकेदार पर

लव इंडिया मुरादाबाद
लव इंडिया मुरादाबाद। पड़ोसी जनपद रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र में मुस्लिम ठेकेदार पर वाल्मीकि परिवार के धर्मांतरण करने का आरोप है। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज के बाद धर्मांतरण वाला वाल्मीकि परिवार लापता है। इससे वाल्मीकि समाज के लोगों में आक्रोश है और उन्होंने डीआईजी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही वाल्मीकि परिवार का सुराग नहीं लगाया और धर्मांतरण करने वाले मुस्लिम ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वाल्मीकि समाज प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगा।

सोमवार को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज का प्रतिनिधि मंडल चक्कर की मिलक स्थित डीआईजी कार्यालय पहुंचा और यहां पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया इस दौरान वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ धर्म गुरु लाला बाबू द्रविड ने पत्रकारों को बताया कि रामपुर जनपद के शाहाबाद थाना अंतर्गत ग्राम फाजिल्लावाद पट्टी सैफनी में सोमपाल वाल्मीकि का भतीजा अमन पाल ठेकेदार, एजाज खान के बहकावे में आकर तथा लालच देकर धर्मांतरण कराया गया है। जिसमें अमन पाल के दोनों नाबालिग बेटों का खतना भी करा दिया गया है लेकिन जब से थाना शाहबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई है तब से ठेकेदार एजाज खान द्वारा वाल्मीकी परिवार, ठेकेदार द्वारा अगवा कर लिया गया है, जिसमें अमन पाल सहित पत्नी व दो बेटियाँ तथा दो बेटे हैं। इस घटना को लेकर वाल्मीकि समाज में बड़े पैमाने पर रोष व्याप्त है।

प्रदर्शन के बाद वाल्मीकि समाज का प्रतिनिधिमंडल डीआईजी से मिला और माँग की कि अमन पाल के परिवार को तलाशा जाये कहीं वाल्मीकि परिवार के साथ कोई बड़ी दुर्घटना न हो जाये। दोनों नाबालिग बेटों का मेडिकल कराया जाये यदि वाल्मीकि परिवार को शीघ्र नहीं तलाशा तो वाल्मीकि समाज बड़े पैमाने पर प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगा, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
इस दौरान विशाल द्रविड जगजीवन, विनोद संत रवि अर्जुन बाली जयपाल विजयपाल सौरभराकेश उमेश मुकेश आदि शामिल रहे।