मुरादाबाद में आईआईए–डीसीबी बैंक जनरल मीटिंग: उद्योग, साइबर सुरक्षा व एमएसएमई योजनाओं पर चर्चा

डीसीबी बैंक के सहयोग से आयोजित, उद्योग जगत की चुनौतियों और अवसरों पर विस्तृत चर्चा

मुरादाबाद में आईआईए एवं डीसीबी बैंक की संयुक्त जनरल मीटिंग में निर्यातकों, लघु उद्योगों व सदस्यों को बैंकिंग सुविधाएँ, एमएसएमई योजनाएँ, साइबर सुरक्षा व AI उपयोग पर जानकारी दी गई।


मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि हुए उपस्थित

मुरादाबाद। मोती महल, रामगंगा विहार में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) मुरादाबाद चैप्टर की जनरल मीटिंग का आयोजन डीसीबी बैंक के सहयोग से किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जॉइंट कमिश्नर इंडस्ट्री योगेश कुमार उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सीओ कटघर वरुण कुमार ने शिरकत की।


अनेक उद्योग संगठनों के सदस्य जुड़े

कार्यक्रम में आईआईए एवं डीसीबी बैंक के पदाधिकारियों के साथ-साथ यस बैंक, लघु उद्योग संगठनों और अन्य उद्योग एसोसिएशनों के सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


डीसीबी बैंक ने दी निर्यातकों को महत्वपूर्ण जानकारी

बैठक में डीसीबी बैंक के अधिकारियों ने निर्यातकों (Exporters) के लिए बैंक की विभिन्न योजनाओं, सुविधाओं और वित्तीय सहायता मॉडलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


साइबर क्राइम विशेषज्ञ ने दिए सुरक्षा टिप्स

कार्यक्रम में साइबर क्राइम विशेषज्ञ ने व्यवसायियों को ऑनलाइन ठगी और डिजिटल फ्रॉड से बचाव के तरीकों पर प्रस्तुति दी।
साथ ही, उद्योग क्षेत्र में AI के सुरक्षित और सही उपयोग के बारे में भी सदस्यों को समझाया गया।


एमएसएमई योजनाओं से कराया अवगत

जॉइंट कमिश्नर उद्योग योगेश कुमार ने सभी सदस्यों को सरकार द्वारा MSME सेक्टर के लिए चलाई जा रही नवीन योजनाओं और लाभों के बारे में अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि उद्यमियों को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने के लिए जागरूक होना चाहिए।


आईआईए पदाधिकारी रहे मौजूद

बैठक में आईआईए से—

  • हैंडीक्राफ्ट विकास समिति के चेयरमैन सुरेश गुप्ता, डिविजनल सेक्रेटरी गोपाल मेहता, चैप्टर चेयरमैन रवि कटारिया, कोषाध्यक्ष संजय पुरी, एग्जीक्यूटिव सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!