उत्तम व्यवस्थाओं के साथ Ramlila को बनाएंगे प्रेरक एवं आदर्श: अनंत अग्रवाल


लव इंडिया, संभल। सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक संस्थाओं ने श्री रामलीला कमेटी संभल के नव मनोनीत पदाधिकारी अध्यक्ष एवं प्रबंधक का शॉल ओढ़ाकर, बुके भेंट कर स्वागत किया। नीमसार तीर्थ पर अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े नागरिकों ने अध्यक्ष अनंत अग्रवाल तथा प्रबंधक वैभव गुप्ता को शॉल ओढ़ाकर, पटके पहना कर बुके भेंट कर, मिठाई खिलाकर स्वागत किया तथा बधाइयां दी।

इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अनंत अग्रवाल ने कहा कि उत्तम व्यवस्थाओं के साथ रामलीला, शोभायात्रा, दशहरा मेला को प्रेरक एवं आदर्श स्थापित करने वाला बनाएंगे। जिसमें संपूर्ण हिंदू समाज का पूर्ण सहयोग वांछित रहेगा। प्रबंधक वैभव गुप्ता ने कहा कि 15 दिन चलने वाली श्री रामलीला प्रभु श्री राम का कार्य है। इस कार्य में पुलिस, प्रशासन, सामाजिक, धार्मिक संगठनों तथा जन सामान्य का स्मरणीय सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने सभी संगठन संचालकों सहित संपूर्ण समाज की प्रसन्नता पर आभार व्यक्त किया।

नीमसार तीर्थ के महंत बाल योगी श्री दीनानाथ महाराज ने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अनंत अग्रवाल एवं प्रबंधक वैभव गुप्ता को विशेष आशीष देकर प्रभु राम कार्य को विधिवत व परंपरागत रूप से करने को कहा। उन्होंने कहा कि श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बने अनंत कुमार अग्रवाल विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हैं तथा कमेटी के प्रबंधक वैभव गुप्ता विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रमुख हैं। अतः उनसे रामलीला के माध्यम से समाज में आदर्श स्थापित करने की सर्व समाज को अपेक्षा है।

उन्होंने 15 दिवसीय विशाल कार्यक्रम की सफलता की ईश्वर से प्रार्थना की। श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रबंधक को बधाई देकर स्वागत करने वालों में उद्योग व्यापार मंडल, हिंदू जागृति मंच, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, केमिस्ट एसोसिएशन, गायत्री परिवार, नैमिषारण्य तीर्थ, गायत्री महिला मंडल, श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति, भारतीय इतिहास संकलन समिति, पंजाबी संगठन, गायत्री सेवा आश्रम, शिव गोरख मंदिर समिति से जुड़े संजय सांख्यधर, अवधेश कुमार वार्ष्णेय, सुबोध गुप्ता, सुभाष चंद्र शर्मा, शोभित गुप्ता एड., हरिओम गंभीर, विष्णु श्रीमाली, अजय कुमार शर्मा, राजू श्रीमाली,संतोष गुप्ता, दुर्वेश सैनी, पूर्व सभासद संजय ठाकुर, भरत मिश्रा आदि अनेक संभ्रांत जनों ने अपने विचार व्यक्त किये। स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल योगी दीनानाथ महाराज ने की तथा संचालन शिव गोरख मंदिर समिति के उमेश सैनी ने किया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!