सरकारी स्कूल में चार लीटर पेंट से दीवार पोतने में लगे 168 मजदूर और 65 मिस्त्री, 1.6 लाख का बिल भी शिक्षा विभाग ने किया पास

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के एक सरकारी हाई स्कूल की दीवारें रंगने का मामला सुर्खियों में है। यहां महज 4 लीटर पेंट पोतने के लिए 168 मजदूर और 65 मिस्त्री लगा दिए। कुल 233 लोग इस ‘ऐतिहासिक’ पुताई में जुटे थे। अब इस कारनामे का बिल भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है, चौंकाने वाली बात यह है कि इस बिल को शिक्षा विभाग द्वारा पास भी कर दिया गया। 4 लीटर पेंट से दीवारें चमकाने का बिल बना 1 लाख 6 हजार रुपये का।

बड़ी बात यह है कि स्कूल शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी ने इस बिल को बिना पलक झपकाए मंजूरी दे दी। सवाल यह है कि क्या 4 लीटर पेंट इतना जादुई था कि उसने इतने लोगों को काम दिया? या एमपी के स्कूलों में घोटाले का अजब खेल चल रहा है। इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी फूल सिंह मारपाची का बयान सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा है कि उन्हें सोशल मीडिया से इस बारे में पता चला है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। क्या है इस चमक का राज? शहडोल का यह हाई स्कूल अब अपनी चमकती दीवारों से ज्यादा इस अनोखे बिल के लिए चर्चा में है। क्या यह सिर्फ लापरवाही थी, या इसके पीछे कोई बड़ा खेल? यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल यह खबर शहडोल की गलियों में रंग बिखेर रही है।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!