मुरादाबादी संग संभली और मुजफ्फरनगरी का दिमाग भी शातिर,अब तीनों का नया ठिकाना जेल

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। शातिर मुरादाबादी संग संभली और मुजफ्फरनगरी का दिमाग भी शातिर… बावजूद इसके, योगी की पुलिस से बच जाए… नामुमकिन है… मगर पकड़े गए इन तीनों शातिरों की यही सोच थी। इसीलिए तो धंधा इतना चौकस था कि कानों कान खबर न लगें और यह धंधा था लोन पर लिए गए ट्रैक्टरों को किस्त टूटने पर दलालों के माध्यम से औने-पौने दाम में असम से खरीदकर लाना और यूपी में फर्जी नंबरों से बेचने का।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मुरादाबाद के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 20 अगस्त 2025 को थाना पाकबड़ा पुलिस द्वारा गश्त /चैकिगं के दौरान मुखबिर की सूचना पर इस गिरोह को थाना क्षेत्रान्तर्गत सिंह ढाबा, पाकबडा के पास से पकड़ा। इसमें मो. रिजवान पुत्र मो. इरफान निवासी ग्राम रसूलपुर हमीर थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद, आशीष मल्होत्रा पुत्र श्री रमेश मल्होत्रा निवासी गोविन्द नगर थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर, 3- मो. जुनैद पुत्र मो. कासिम निवासी ग्राम मंसूरपुर थाना असमौली जनपद संभल शामिल हैं।

नगर पुलिस अधीक्षक कुमार रणविजय सिंह के मुताबिक इन तीनों को अन्य राज्यों से अवैध रुप से लाये गये ट्रेक्टरो की फर्जी नम्बर प्लेट बदलते हुए गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से कूटरचित नम्बर प्लेट के साथ 06 ट्रैक्टर 1- ACE DI 350 NG, 2- ट्रैक्टर NEW HOLLAND 3600, 3- ट्रैक्टर MAHINDRA 555 DI Power, 4- ट्रैक्टर Mahindra YUVO 575 DI, 5- ट्रैक्टर Shaktimaan-45, 6- ट्रैक्टर MAHINDRA 575 DI व 02 कंनटेनर न0 1- UP21CT9794 2- कंनटेनर UP21BN1921 बरामद किये गये।

बताया कि आरोपियों द्वारा मौके पर उपरोक्त वाहनो का कोई वैध कागजात नही दिखाये गये तथा उक्त वाहनो के संबंध में कोई संतोषजनक स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी । उपरोक्त सभी वाहनो को नियमानुसार अन्तर्गत धारा-207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है। तथा बरामदगी के आधार पर पाकबड़ा थाना पर मुअसं-217/25 धारा-318(4) /338 /336(3) /340(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

पंजीकृत अभियोगः-

मु0अ0सं0-217/25 धारा-318(4)/338/336 (3)/340(2) बीएनएस

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण-

1- मो. रिजवान पुत्र मो. इरफान निवासी ग्राम रसूलपुर हमीर थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद

2- आशीष मल्होत्रा पुत्र श्री रमेश मल्होत्रा निवासी गोविन्द नगर थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर

3- मो० जुनैद पुत्र मो० कासिम निवासी ग्राम मंसूरपुर थाना असमौली जनपद संभल ।

पूछताछ का विवरण:-

पुलिस पूछताछ पर अभियुक्तगण द्वारा बरामद ट्रेक्टरो के बारे में बताया गया कि हम लोग ट्रैक्टर व कन्टेनर गुवाहाटी असम राज्य लाते और मे फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अपने राज्य में इधर उधर बेच देते है। असम के कुछ लोगो द्वारा फाइनैन्स एवं सरकारी किसान सब्सिडी पर ट्रैक्टर खरीद कर कुछ समय चला कर फाइनैन्स वालो की किश्त टूटने या सब्सिडी का पैसा खातों में आने के बाद ट्रैक्टर को फाइनैन्स कम्पनी द्वारा जब्त करने से बचाने हेतु वहाँ के दलालो के माध्यम से ट्रेक्टरो को बेच देते है जिन्हे हम लोग उनसे बिना विक्रय पत्र व कागजात के ट्रेक्टरो को सस्ते दामो पर खरीद लेते है। तथा अन्य प्रदेशो में लाकर उनकी नम्बर प्लेट बदलकर लोगो को विश्वास में लेकर अच्छे रुपयो में बेच देते है। जिससे हमें अच्छा मुनाफा हो जाता है। हम लोग इन ट्रेक्टरो व कन्टेनर की नम्बर प्लेट बदल कर सहारनपुर के लिये ले जा रहे थे तभी पुलिस ने हमें पकड लिया।

06 ट्रैक्टर बरामदगी का विवरणः-

1-ACE DI 350 NG,

2- ट्रैक्टर NEW HOLLAND 3600,

3- ट्रैक्टर MAHINDRA 555 DI Power,

4- ट्रैक्टर Mahindra YUVO 575 DI,

5- ट्रैक्टर Shaktimaan-45,

6- ट्रैक्टर MAHINDRA 575 DI व

02 कंनटेनरः-

1-UP21CT9794

2- कंनटेनर UP21BN1921

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीमः-

1- प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार थाना पाकबङा जनपद मुरादाबाद

2- उ0नि0 प्रशान्त त्यागी थाना पाकबङा जनपद मुरादाबाद

3- 30नि0 विशाल चौधरी थाना पाकबङा जनपद मुरादाबाद

4- हे0का0 सतेन्द्र कुमार थाना पाकबङा जनपद मुरादाबाद

5- कां0 विक्रात सारन थाना पाकबङा जनपद मुरादाबाद

6- कां0 कपिल कुमार थाना पाकबङा जनपद मुरादाबाद

7- कां0 विक्रात कुमार थाना पाकबङा जनपद मुरादाबाद

error: Content is protected !!