Moradabad में पहली बार MLC बिछेलाल राजभर आए, Suheldev Bharatiya Samaj Party के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
लव इंडिया, मुरादाबाद। जिला अध्यक्ष/मंत्री प्रतिनिधि रवि चौधरी ने एवं उनके पदाधिकारीओ ने एम.एल.सी. बिछेलाल राजभर जी का काफी हर्षोल्लास से स्वागत किया।
दरअसल, मंगलवार को मुरादाबाद सर्किट हाउस पहुँचे सुभासपा एम.एल.सी. बिछेलाल राजभर जी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती पर जोर दिया, कहा कि सुभासपा का प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने में अपना योगदान दें, क्योंकि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होता है। कार्यकर्ता के बिना पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं है।
एम. एल. सी. ने “जिला कार्यालय मुरादाबाद की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष रवि चौधरी की कार्यकारिणी टीम बहुत अच्छा कार्य कर रही है और कहा कि आने वाले चुनाव में मुरादाबाद से एक विधायक जरुर बनेगा।”
एम.एल.सी. बिछेलाल राजभर जी के समक्ष मुरादाबाद जिलाध्यक्ष रवि चौधरी जी ने जनपद मुरादाबाद की जनता के साथ हो रही जन समस्याओं से अवगत कराया।
जिसमें एम.एल.सी. बिछेलाल राजभर जी ने मीडिया कर्मी से बात करते हुए बताया कि 2 अक्टूबर को पारित हुई योजना जीरो – पॉवर्टी योजना का मुख्य लक्ष्य जिले से गरीब व्यक्तियों का चयन कर उन्हें सरकार की योजना का लाभ दिलाना है। शासन की मंशा है कि गरीब परिवार को 10 हजार रुपये मासिक आमदनी का न्यूनतम रोजगार उनके लिए उपलब्ध हो सके। जल्द ही जिले में सर्वे का काम पूरा करा लेने के बाद पात्र परिवारों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा और इसकी अंतिम तिथि को को बढ़ा दिया गया है, जिससे कोई भी गरीब परिवार अपना आवेदन जीरो – पॉवर्टी योजना कर पाएगा।
इस मौके पर जिला संगठन मंत्री अमित चौधरी, जिला महासचिव आकाश शर्मा , जिला सचिव अशोक सैनी, राहुल ठाकुर कोषाध्यक्ष, जिला कार्यालय प्रभारी प्रशांत सिंह, आशु , उमा आर्य सूचना मंत्री, हर्ष गौतम, प्रिंस लखन ठाकुर, प्रियम सहगल, मोनू सैनी, दीपांशु सैनी, रोहित सैनी, हीरालाल सैनी, नरेंद्र सिंह जिला महासचिव, गौरव कुमार प्रमुख महासचिव, जतिन राय, मोहन राधे, अंकित चौधरी एवं अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।