SBSP ने पुलिस बहादुरी की सराहना, मुरादाबाद में दो बदमाशों के एनकाउंटर पर जताई खुशी

📰 रवि चौधरी ने पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए कहा – कानून का राज स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम

मुरादाबाद।
सहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने मुरादाबाद पुलिस की सराहना करते हुए दो शातिर बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराने की कार्रवाई को सराहनीय बताया है। पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं मंत्री प्रतिनिधि रवि चौधरी ने पुलिस टीम को प्रशंसा पत्र जारी कर शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने जिस साहस, तत्परता और पेशेवर दक्षता से यह अभियान पूरा किया, उससे प्रदेश में कानून व्यवस्था पर जनता का भरोसा और मजबूत हुआ है।


व्यापारियों और आम जनता ने राहत की सांस ली

सूत्रों के मुताबिक, मुरादाबाद पुलिस ने हाल ही में हुई एक बड़ी डकैती के दो मुख्य आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। दोनों पर भारी इनाम घोषित था और ये लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे। इस कार्रवाई के बाद व्यापारियों और आम जनता ने राहत की सांस ली है।


पुलिस टीम को सुभासपा की ओर से प्रशंसा-पत्र

रवि चौधरी ने पुलिस अधीक्षक और पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि

“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की पुलिस कानून व्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है। मुरादाबाद पुलिस की यह कार्रवाई पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा है।”

सुभासपा ने कहा कि प्रदेश में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चल रही सख्त कार्रवाई से जनता में सुरक्षा की भावना पैदा हुई है।


प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना

रवि चौधरी ने कहा कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के उस संकल्प का परिणाम है जिसके तहत अपराध मुक्त और सुरक्षित प्रदेश का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को सुभासपा का पूरा सहयोग और समर्थन आगे भी मिलता रहेगा।

error: Content is protected !!