स्टेशन रोड व्यापारियों के समर्थन में शिवसेना, सांसद रुचि वीरा से मिलकर रखी समस्याएं


📰 मुरादाबाद रेलवे स्टेशन रोड पर वर्षों से कारोबार कर रहे दुकानदारों की समस्याओं को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पदाधिकारियों और व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा से मुलाकात की। रेलवे द्वारा दुकानों पर निशान लगाकर हटाने के नोटिस से आक्रोशित व्यापारियों को सांसद ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।


🔹 रेलवे कार्रवाई से दुकानदारों में चिंता


रेलवे प्रशासन द्वारा पुराने रोडवेज के सामने स्थित लगभग 156 दुकानों को हटाने की तैयारी के चलते स्थानीय व्यापारियों में असमंजस और चिंता का माहौल है। दुकानदारों का कहना है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के दुकानें हटाना उनके रोज़गार पर सीधा हमला है।


🧾 वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सांसद से मिला


शिवसेना के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने स्टेशन रोड व्यापारियों की समस्याएं सांसद के समक्ष रखीं। व्यापारियों ने बताया कि रेलवे द्वारा दुकानों पर निशान लगाकर अल्टीमेटम दिया गया है। शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सांसद से मिला।
सांसद रुचि वीरा ने व्यापारियों की बात गंभीरता से सुनी।
उन्होंने रेलवे के डीआरएम से इस विषय पर वार्ता करने की जानकारी दी। सांसद ने उच्च प्रशासनिक स्तर पर मामला उठाने का आश्वासन दिया। शिवसेना ने कहा कि व्यापारियों की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ी जाएगी। व्यापारियों ने उम्मीद जताई कि जल्द समाधान निकलेगा।


🔹 प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल


इस दौरान शिवसेना के भारत अरोड़ा, अरुण ठाकुर, उमेश ठाकुर, पंकज पाठक और तिलक राज शर्मा सहित कई व्यापारी मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर रेलवे की कार्रवाई पर पुनर्विचार की मांग की।




Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!