‘रामपुरी चाकू’ का शातिर मुरादाबाद में बना रहा था तमंचे, साथी समेत गिरफ्तार

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। पड़ोसी जनपद रामपुर के चाकू देश-विदेश में मशहूर हैं और यही का एक शातिर मुरादाबाद के पाकबड़ा क्षेत्र में तमंचा फैक्ट्री चल रहा था अर्थात तमंचे बना रहा था वह बेचा करता था और इसी से अपने परिवार का गुजारा कर रहा था। पाकबड़ा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए एक बड़ी अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया और दोनों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

नगर पुलिस अधीक्षक कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद के निर्देशानुसार, अपराध एंव अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण, अवैध शस्त्र रखने एवं बनाने वाले अपराधियों के विरुद्व चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत व पुलिस अधीक्षक नगर, मुरादाबाद के कुशल निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी हाईवे, मुरादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना पाकबड़ा पुलिस 3 अक्टूबर को को सरकार हुसैन पुत्र फारूख मूलनिवासी ग्राम भोला नगला थाना टाण्डा जिला रामपुर हालनिवासी हासमपुर चौराहा डींगरपुर रोड़ मस्जिद के सामने किराये का मकान कस्बा व थाना पाकबड़ा जनपद मुरादाबाद, जहरूल पुत्र रफीक नि० ईदगाह के पीछे कस्बा व थाना पाकबडा मुरादाबाद उम्र करीब 32 वर्ष को मुरादाबाद-दिल्ली हाईवे सिंह ढाबा (दिल्ली वाले) सर्विस रोड़ के किनारे बने खण्डर थाना पाकबडा मुरादाबाद से मय अवैध शस्त्र, अधवने शस्त्र, खोखा कारतूस एवं अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-

1-सरकार हुसैन पुत्र फारूख मूलनिवासी ग्राम भोला नगला थाना टाण्डा जिला रामपुर हाल निवासी हासमपुर चौराहा डींगरपुर रोड़ मस्जिद के सामने किराये का मकान कस्बा व थाना पाकबड़ा जनपद मुरादाबाद उम्र करीब 30 वर्ष

2-जहरूल पुत्र रफीक नि० ईदगाह के पीछे कस्बा व थाना पाकबडा मुरादाबाद उम्र करीब 32 वर्ष

पूछताछ का विवरणः- अभियुक्तगण से पूछने पर बताया कि साहब हम लोग अवैध तमंचा बनाकर बेचते हैं एवं अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। अन्य जनपदों में भी जाकर तमंचा बेचते हैं।

बरामदगी का विवरण:- 02 अदद तमंन्चे 12 बोर, 05 अदद तमंचे 315 बोर, 01 अदद तमंचा 32 बोर, 02 अदद

अधबने तमंचे 12 बोर, एक अदद तमंचा अधबना 315 बोर, एक अदद अधबनी रिलाल्वर 32 बोर, तीन नाल लोहा, एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर, पांच अदद तमंन्चा बॉडी पीली धातु, एक अदद अधबनी बॉडी (बट लोहा), पांच अदद लकड़ी की चाप, दस अदद ट्रिगर के टुकड़े पीली धातु, पांच अदद हैमर, बीस अदद लोहा स्प्रिंग छोटी व बड़ी, तीन अदद ट्रिगर गार्ड, चार अदद आरी पत्ता लोहा, दो अदद पैमाना स्टील टूटा हुआ, एक अदद डाई लोहा, दो अदद पेचकस छोटा बड़ा, दो अदद रेगमार, एक अदद सुम्मी लोहा, पांच अदद फायरिंग पिन, दो अदद बट बत्ती लोहा, दस अदद लीवर पत्ती लोहा छोटी बड़ी, दो अदद लोहा चाप, बीस अदद रिपिट लोहा, एक अदद प्लास रंग नीला, एक अदद तिकोना रेती, एक अदद रेत, एक अदद ड्रिल मशीन रंग काला हरा, एक अदद शिकंजा लोहा, 02 अदद हथोड़ी, एक अदद आरी लोहा, एक अदद गैस सिलेण्डर छोटा, एक अदद लाइट बैट्री

जहरूल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:-मु0अ0सं0 274/25 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना पाकबड़ा, जनपद मुरादाबाद।2. मु0अ0सं0 268/25 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना मझौला, जनपद मुरादाबाद।3. मु0अ0सं0 266/24 धारा 13 जी एक्ट थाना पाकबड़ा, जनपद मुरादाबाद4. मु0अ0सं0 342/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना पाकबड़ा, जनपद मुरादाबाद ।अभियुक्त सरकार हुसैन उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-1. मु0अ0सं0 274/25 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना पाकबड़ा, जनपद मुरादाबाद।गिरफ्तार करने वाली टीम थाना पाकबड़ा, मुरादाबादः-1. थानाध्यक्ष श्री योगेश कुमार2. उ0नि0 श्री अजीत सिंह3. उ0नि0 श्री श्रीकांत चौधरी4. हे0का0 राहुल कुमार5. हे0का0 सतेन्द्र कुमार6. हे0का0 एकान्त कुमार7. का0 विक्रान्त8. का0 कपिल कुमार9. का0 सैफुल हसन10. का0 मयंक टोंक

error: Content is protected !!