Moradabad Medical Center Hospital पर… तेरी मेहरबानियां…

 लव इंडिया मुरादाबाद

रविवार को नवजात शिशु को बदलने के मामले में चर्चाओं में आए मुरादाबाद मेडिकल सेंटर अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग में आखिरकार इतनी मेहरबानी क्यों कर दी कि साहब आई और औपचारिकता पूरी करके चले गए।

मालूम हो कि रामपुर दोराहा स्थित मुरादाबाद मेडिकल सेंटर अस्पताल पर शनिवार के दिन जमकर हंगामा हुआ था और हंगामा करने वाले मरीज के तीमारदारों का आरोप था कि उनके बच्चे को बदल दिया गया। नवजात शिशु बेटा था लेकिन यहां से बेटी दी गई। इस हंगामा की सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो भी वायरल हुई थी और लग रहा था कि स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम मुरादाबाद मेडिकल सेंटर अस्पताल पहुंची। सब कार्ड से उतरे मुरादाबाद मेडिकल सेंटर हॉस्पिटल के अंदर गए तो अस्पताल के स्टाफ और मरीजों तक में अफरातफरी मच गई। साहब सीधे संचालक के कक्ष में पहुंचे और फिर कुछ देर के बाद बातचीत करते हुए स-सम्मान निकल गए।


इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की गलियों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं जबकि पीड़ित पक्ष का कहना है कि साहब आखिरकार इतने मेहरबान कैसे हो गए। यहां पर बहुत कुछ गलत हो रहा है। इस मामले में पीड़ित पक्ष में उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है।

दूसरी तरफ इस संबंध में जब इस संवाददाता ने मुरादाबाद मेडिकल सेंटर अस्पताल के संचालक से बात की तो उन्होंने किसी भी तरह की टिप्पणी से इनकार कर दिया। कहा कि हमारे यहां सब कुछ सामान्य और नियमानुसार था।

error: Content is protected !!