Moradabad Journalist Club की Mango पार्टी में पत्रकारों में जमकर लिया आम का स्वाद!

उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। मुरादाबाद जनर्लिस्ट क्लब के तत्वावधान में आम पार्टी में पत्रकारों में जमकर आम का स्वाद लिया।

corona काल से पहलु आम बागों के कई मालिक आम की पर्टियां किया करते थे इन पार्टियों में राजनीतिक, सामाजिक लोग , पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ- साथ पत्रकारों और आम कारोबारी अपने करीबी रिश्तेदार और शुभचिंतकों को बुलाते थे और इस आम पार्टी में एक दो नहीं बल्कि दर्जनों तरीके के आम हुआ करते थे। पार्टी में आए सभी लोग विभिन्न आमों का मजा लिया करते थे। लेकिन इसे आप महंगाई की मार कह लीजिए या फिर बदलता द्वौर। अब आम की पार्टियां कम ही होती हैं।

इस सब के बीच तलाक पत्रकार क्लब ने अपने क्लब के सदस्यों के लिए आम की पार्टी की और उन्हें पुरानी याद ताज़ा कर दी। इस दौरान पत्रकार साथियों ने जमकर अलग-अलग ब्रांड के आम खरीदे और स्वाद का मजा लिया। बाद में इस पार्टी के लिए क्लब के अध्यक्ष और अन्य साथियों के साथ-साथ एक-दूसरे ने भी सदस्यता ले ली। आम पार्टी में अध्यक्ष सुशील कुमार, सिंह, संगठन मंत्री सईद अमान अली, शांतनु राय, मीडिया प्रभारी गोविंद पाल, दर्जाधारी कमलदीप, संयुक्त सचिव यासीन आमिर, फोटो जर्नलिस्ट सुहेल खान, प्रवक्ता युद्धवीर चौहान आदि रह रहे हैं।

error: Content is protected !!