मुरादाबाद जाट महिला महासभा की रीना सिरोही अध्यक्ष

लव इंडिया, मुरादाबाद। केडीबी रेस्टोरेंट प्रकाश नगर में मानसरोवर कॉलोनी में मुरादाबाद जाट महिला महासभा की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से रीना सिरोही को मुरादाबाद जाट महिला महासभा का अध्यक्ष घोषित किया गया। महासभा की महासचिव रूपा सिंह ने पगड़ी पहनकर नई जिलाध्यक्ष का स्वागत किया।
महासभा की प्रदेश अध्यक्ष अंजू लोचब ने सभी बहनों को नए जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करी महासभा की प्रदेश अध्यक्ष अंजू लोचब ने महासभा महासभा के द्वारा निरंतर बेटियों की शिक्षा, प्रकृति का संरक्षण एवं स्वच्छता के कार्यक्रमों की जानकारी दी।
भविष्य में भी इसी तरह के सेवा कार्यों से महासभा समाज में अपनी सेवा करने की शपथ सभी जाट बहनों को दिलाई। सभी बहनों ने सिंदूर ऑपरेशन की विजय के उपलक्ष में सिंदूर का पौधा लगाकर भी अपने फौजियों को शुभकामनाएं प्रेषित करी।
मुरादाबाद जाट महिला सभा के द्वारा स्वरोजगार के कार्यक्रम निरंतर चलाए जा रहे हैं जिसमें बहनों को सिलाई कढ़ाई लघु उद्योग और खेती के माध्यम से कैसे वह अपना रोजगार बढ़ा सकती हैं इसकी भी ट्रेनिंग के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
समारोह में डॉक्टर बबीता चौधरी, डॉक्टर सारिका सिरोही, उषा चौधरी, प्रमोद चौधरी, डॉ.ऋचा लोचब,उर्मिला सिंह, रीता सिंह, टीनू चौधरी, नीरू सिंह, मीनू सिंह ,डोली चौधरी, शिवानी चौधरी आदि बहनों ने सहभागिता करी।