अखिल भा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन में मतभेद, ज्ञापन

मुरादाबाद। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन के बारे में अ. भा. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन, जनपद-मुरादाबाद के कार्यवाहक अध्यक्ष के नेतृत्व में उत्तराधिकारीगण ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। इसमें मुरादाबाद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन को लेकर दिए ज्ञापन में विसंगतियों की जांच और नये लोगो को मौका देने की मांग की गई है। साथ ही, संगठन की कार्यकारिणी में एक व्यक्ति प्रशासन की और से नामित किये जाने की मांग भी की गई है।

ज्ञापन में कहा गया है सं रक्षक एमके पूर्वी द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक उपरोक्त के सम्बंध मे 2-3 महीने पूर्व सभी सदस्यों को सूचित कर बुलाई गई थी जिसमें अधिकांश पदाधिकारीगण व सदस्यगण उपस्थित थे।उक्त मीटिंग में अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी गण मीटिंग के एजेण्डे के अनुसार कार्यवाही न करके महामन्त्री ने अपनी विकास यात्रा का वर्णन प्रारंभ कर दिया जिस पर उपस्थित सदस्यगण आक्रोशित हो उठे व शोर-शराबा हो गया जबकि निम्न विसंगतियों का जवाब देना था जैसे नकदी का हिसाब -किताब, बैंक के लेन देन, बैंक खाते किस बैंक में है। भवन बुकिंग से प्राप्त आय का ब्यौरा पैसा कहाँ है। पात्र सदस्यों की सूची जिनको सम्मान शासन की ओर से दिलाया जाता है। वितरण धांधलियां, कुल कितने उत्तराधिकारी है जो सम्मान प्राप्त करने के अधिकारी हैं संगठन की सम्पत्ति का ब्यौरा, भवन की चाबियाँ आदि । उपरोक्त एजेण्डे का जबाब देने में असफल रहे तो नव नियुक्त उपाध्यक्ष व प्रचार मंत्री ने शोर शराबे व गाली गलोच का वातावरण बना कर सदन का माहौल बिगाड़ दिया जिससे फिलहाल पदाधिकारियों को जबाब न देना पड़े। सत्ताधारी किसी भी कीमत पर पद त्यागना नहीं चाहते थे इनके पास कुल मिलाकर किसी का भी जबाब नहीं है,। वे आपसी में अपना चुनाव करके काबिज हैं इस वातावरण से क्षुब्ध होकर जाते-जाते कह गये क़ि आज की सभा ने बलिदानियों बलिदान को कलंकित कर दिया। संगठन का हिसाब-किताब मांगना गुनाह हो गया। प्रशासन से अनुरोध हैं कि उपरोक्त विसंगतियों की जांच कराई जाये। संरक्षक को आदेशित करे कि नये लोगो को मौका देकर नई कार्यकारिणी नामित कर प्रशासन को सूचित करें।
कार्यकारिणी में एक व्यक्ति प्रशासन की और से नामित किया जाये जो सब पर नजर रख सके।

इस दौरान, इंजीनियर देवेंद्र सिसोदिया पीके पूर्वी ब्रह्मपाल पूनम चौहान डॉक्टर आईसी गौतम आदि रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!