Moradabad में इलेक्ट्रिक बसों का किराया सस्ता हुआ, न्यूनतम किराया 10 से घटाकर 5 रुपए किया


✍️ मुरादाबाद शहर के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। मुरादाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की ओर से इलेक्ट्रिक बसों के किराए में आंशिक संशोधन करते हुए न्यूनतम किराया ₹10 से घटाकर ₹5 कर दिया गया है। यह निर्णय आमजन को सस्ती और सुलभ नगरीय परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लिया गया है।

📜 कार्यालय आदेश जारी


🚌 8 जनवरी 2026 से लागू होंगे नए किराए
मुरादाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार, एस.पी.वी. (SPV) निदेशक मंडल की सातवीं बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रम में यह फैसला किया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि आय में संतुलन बनाए रखने और यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से किराया संरचना में संशोधन किया गया है।


💡 क्यों किया गया किराया संशोधन


आमजन को सस्ती व सुगम परिवहन सुविधा देने की पहल
आदेश में कहा गया है कि नगरीय परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने और अधिक से अधिक नागरिकों को इलेक्ट्रिक बस सेवा से जोड़ने के लिए यह कदम उठाया गया है। इससे न केवल यात्रियों का खर्च कम होगा, बल्कि पर्यावरण अनुकूल परिवहन को भी बढ़ावा मिलेगा।


📊 पुराना और नया किराया स्लैब (संक्षेप में)


🔴 वर्तमान किराया (Current Fare Slab)
न्यूनतम किराया: ₹10
दूरी बढ़ने के साथ अधिकतम किराया: ₹65 तक
🟢 प्रस्तावित नया किराया (Proposed Fare Slab)
न्यूनतम किराया: ₹5
दूरी के अनुसार किराया: ₹5 से ₹45 तक
(नए स्लैब में GST व एक्सीडेंट फंड को शामिल करते हुए राउंड ऑफ किया गया है।)


⚡ तत्काल प्रभाव से लागू


सभी नगरीय इलेक्ट्रिक बसों पर लागू होगा आदेश
कार्यालय आदेश के अनुसार, मुरादाबाद में संचालित सभी नगरीय इलेक्ट्रिक बसों पर यह नया किराया तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों और ई-टिकटिंग सिस्टम को भी निर्देश दिए गए हैं कि किराया दरों में शीघ्र संशोधन सुनिश्चित किया जाए।

🗣️ यात्रियों में खुशी


न्यूनतम किराया ₹5 किए जाने से रोजाना बस से यात्रा करने वाले छात्र, कर्मचारी और आम नागरिकों में खुशी का माहौल है। लोगों का कहना है कि इससे सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा मिलेगा और निजी वाहनों पर निर्भरता कम होगी।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!