The Bar Association and Library में जिला जज सैयद माऊज़ बिन आसिम का भव्य सम्मान समारोह
मुरादाबाद। द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के एस.पी. गुप्ता भवन सभागार में शुक्रवार को माननीय जनपद न्यायाधीश सैयद माऊज़ बिन आसिम के प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अधिवक्ताओं ने अंगवस्त्र, फूलमाला और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता महेश चंद्र त्यागी, सुधीर गुप्ता, विजय गुप्ता, राममोहन श्रीवास्तव, जाफर अली, राकेश वशिष्ठ, राकेश जौहरी, वीरेंद्र शर्मा, प्रभात गोयल और आदेश श्रीवास्तव समेत कई अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

बार एसोसिएशन के महासचिव कपिल गुप्ता ने कहा कि बार और बेंच एक-दूसरे के पूरक हैं और इनके बीच सहयोग न्याय प्रणाली की मजबूती के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समन्वय की कमी न्याय मिलने में देरी का बड़ा कारण बनती है, इसलिए दोनों पक्षों का उद्देश्य न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ करना होना चाहिए।

समारोह में संबोधित करते हुए जिला जज सैयद माऊज़ बिन आसिम ने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता लंबित वादों का समयबद्ध और न्यायपूर्ण निस्तारण है। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं का निरंतर सहयोग न्यायपालिका को बेहतर परिणाम देने में अत्यंत सहायक है। उन्होंने कहा कि बार के बिना बेंच कार्य नहीं कर सकती और वे अधिवक्ता समुदाय का सदैव सम्मान करते हैं।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता ने जिला जज की कार्यशैली, आचरण और नेतृत्व क्षमता की सराहना की और कहा कि उनके कार्यकाल में मुरादाबाद की न्यायपालिका निश्चित रूप से नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी।
कार्यक्रम में बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी की ओर से जिला जज को शॉल, स्मृति चिन्ह और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया।

समारोह में विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी सुरेंद्र कुमार, एडीजे घनेन्द्र कुमार, जिला शासकीय अधिवक्ता नितिन गुप्ता, एडीजीसी संजीव अग्रवाल, डीजीसी दीवानी अजय गुप्ता, बार उपाध्यक्ष अंजार हुसैन, पुनीत चौहान, सचिन शर्मा, कोषाध्यक्ष अजय बंसल, आवरण अग्रवाल, जितेंद्र प्रताप सिंह (जेपी), आशीष उपाध्याय, सुरेश सिंह, शिव कुमार गौतम, जाबिर हुसैन, पंकज शर्मा, फिरोज आलम, सुनील सक्सेना, अभिषेक भटनागर, आबिद अली, मुश्तर अली, शहजादा सलीम, अतुल सोती, विवेक शुक्ला, नीरज सोलंकी, कमाल अहमद खान, जीशान उल हक, विशाल भारद्वाज, संजीव राघव, प्रमोद प्रत्येकी, आशुतोष त्यागी, पुष्प यादव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
