मुरादाबाद में हाई-प्रोफाइल एटीएम चोरी का खुलासा: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, पूरा गैंग गिरफ्तार

मुरादाबाद में बुर्का पहनकर 6.80 लाख रुपये उड़ाने वाले एटीएम लुटेरों का गैंग आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया। इस दौरान इस्लामनगर रोड पर बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें दो आरोपी पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। कई दिनों से जिले की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे रहे इस गैंग का पर्दाफाश होने से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।


➤ एटीएम चोरी से हड़कंप, घटना ने पुलिस की नींद उड़ाई

थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को उखाड़कर ले जाने की वारदात ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी थी। बुर्का और पीली पट्टी से पहचान छिपाने वाले गिरोह ने बेहद योजनाबद्ध तरीके से मशीन को उखाड़ा और ब्रेज़ा कार में फरार हो गए थे। घटना के बाद पुलिस पर लगातार दबाव बना रहा क्योंकि यह मामला सुरक्षा खामियों पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा था।


➤ पहचान छिपाने के लिए बुर्का और पट्टी का इस्तेमाल

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के अनुसार, 25 तारीख की रात बदमाशों ने पूरी तैयारी के साथ वारदात की थी। सभी ने बुर्का व पीली पट्टी बांधकर चेहरे छिपाए थे, ताकि किसी कैमरे में उनकी पहचान उजागर न हो सके। पूरी वारदात इतनी तेजी से की गई कि आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगी।


➤ एटीएम मशीन को खेत में फेंककर फरार हुए आरोपी

एटीएम को उखाड़ने के बाद गैंग इसे ब्रेज़ा कार से अमरोहा जिले के रजबपुर थाना क्षेत्र में ले गया। वहाँ गन्ने के खेत में मशीन को तोड़कर फेंक दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से टूटी मशीन भी बरामद कर ली। यह भी पता चला कि जिला बदलकर मशीन फेंकना उनकी पुरानी रणनीति का हिस्सा था।


➤ लगातार दबिश और तकनीकी जांच ने खोला राज

घटना के बाद एसओजी टीम, सिविल लाइन थाना पुलिस, कटघर पुलिस और सर्विलांस यूनिट मिलकर लगातार दबिशें देती रहीं। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और शिकायतों से जुटाए गए सुरागों के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि यह गैंग दूसरी वारदात की फिराक में घूम रहा है।


➤ रात में ब्रेज़ा कार दिखाई दी तो शुरू हो गई मुठभेड़

रात करीब 12 बजे इस्लामनगर रोड पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वही ब्रेज़ा कार दिखाई दी जिसका इस्तेमाल एटीएम चोरी में हुआ था। पुलिस ने रुकवाने का संकेत दिया, लेकिन बदमाशों ने सीधे गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की।


➤ दो बदमाश पैरों में गोली लगने से घायल

फायरिंग के दौरान मतीन और तंजीम, दोनों निवासी जामा मस्जिद क्षेत्र, के पैरों में गोली लगी। पुलिस ने दोनों को दबोचकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यह वही आरोपी हैं जो घटना के समय एटीएम को गाड़ी में भरने और ले जाने में शामिल थे।


➤ पुलिस ने चलाया कॉम्बिंग अभियान, तीन और गिरफ्तार

मुठभेड़ के बाद इलाके में बड़े पैमाने पर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया। इसमें गैंग के अन्य सदस्य—
• हसनैन
• जुबैर (हरियाणा निवासी)
• नरेश फौजी
को गिरफ्तार किया गया।

यह तीनों आरोपी लंबे समय से एटीएम और लूट की वारदातों में सक्रिय रहे हैं।


➤ पुलिस ने की भारी बरामदगी

पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किए—

  • ₹3,08,000 नकद
  • ब्रेज़ा कार (जिससे एटीएम ले जाया गया)
  • हथियार
  • टूटी एटीएम मशीन
  • कई तकनीकी उपकरण और दस्तावेज

इस बरामदगी से गैंग की कार्यशैली और बड़े नेटवर्क के बारे में पुलिस को अहम जानकारी मिली है।


➤ एसपी सिटी ने बताया: बेहद शातिर था गैंग

प्रेस वार्ता में एसपी सिटी ने कहा कि यह गैंग हाई-प्रोफाइल वारदातों में माहिर था और कई जिलों में सक्रिय था। एटीएम उखाड़ने का तरीका, मशीन का लोकेशन बदलना और पहचान छिपाने की तकनीक इनके संगठित अपराध की ओर संकेत करती है।


➤ दोपहर में होगा बड़ा खुलासा

पुलिस लाइन में आज दोपहर 2 बजे विस्तृत खुलासा किया जाएगा, जिसमें—
• गिरोह का नेटवर्क
• पिछले अपराध
• इस वारदात की पूरी साजिश
• बरामदगी
के बारे में जानकारी दी जाएगी।


➤ पुलिस की बड़ी सफलता, शहर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत

चार आरोपी जेल और दो अस्पताल में होने के बाद यह पूरा गैंग पुलिस हिरासत में है। इस कार्रवाई के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवालों को पुलिस ने फिर से मजबूत किया ।

error: Content is protected !!