रक्षाबंधन पर UP की बसों में मुफ्त यात्रा उपहार पर CM Yogi का आभार: मीनू रस्तोगी

लव इंडिया, संभल। हिंदू जागृति मंच की बैठक में रक्षाबंधन पर्व पर 3 दिन बस में फ्री यात्रा का बहनों को उपहार देने की बात पर हिंदू जागृति महिला मंच ने प्रसन्नता व्यक्त की है। तिरंगा मार्केट में हिंदू जागृति महिला मंच की बैठक में सभी महिलाओं ने रक्षाबंधन पर फ्री यात्रा का योगी के उपहार को यादगार, संवेदनशील और महत्वपूर्ण कदम बताया।

बैठक को संबोधित करते हुए हिंदू जागृति महिला मंच की जिला अध्यक्ष मीनू रस्तोगी ने कहा कि 8 अगस्त से 10 अगस्त तक एक सहयात्री के साथ प्रत्येक बहन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में फ्री यात्रा कर सकती है। यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा उठाए गए इस कदम की मातृ शक्ति स्वागत करती है, प्रशंसा करती है, बारंबार आभार व्यक्त करती है।

उन्होंने कहा ऐसा महत्वपूर्ण कदम वही मुख्यमंत्री उठा सकता है जिसने रक्षाबंधन पर्व के महत्व को जाना हो, हिंदू विरासत को समझा हो और राष्ट्रीय परंपराओं को जागृत करने का जिसका संकल्प हो। उन्होंने रक्षाबंधन पर 3 दिन फ्री यात्रा करने के उपहार को अत्यधिक महत्वपूर्ण बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को बधाई दी और अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की।

बैठक में शालिनी रस्तोगी, आशा गुप्ता, ज्योति गुप्ता, बबीता भारद्वाज, सुनीता यादव, शोभा गर्ग, शीतल गुप्ता, रानी मोंगिया, गंगा रस्तोगी आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री को रक्षाबंधन पर मिले उपहार के लिए धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता महिला मंच की जिला अध्यक्ष मीनू रस्तोगी ने की तथा संचालन शीतल गुप्ता ने किया।

error: Content is protected !!