Railways ने लागू किया round trip package scheme

लव इंडिया, मुरादाबाद। यात्रियों की सुविधा एवं त्योहारों के मौसम में बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने राउंड ट्रिप (आवागमन) टिकट बुकिंग पर विशेष किराया छूट प्रदान करने का निर्णय लिया है। यह सुविधा 01 अक्टूबर 2025 से 15 नवंबर 2025 तक के त्योहार सीज़न 2025 के दौरान उपलब्ध होगी। 

यह जानकारी उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने दी। बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा जारी नीति के अनुसार, यदि यात्री एक ही समय में आने-जाने (राउंड ट्रिप) का टिकट बुक करते हैं, तो उन्हें सामान्य किराए में निर्धारित 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह सुविधा चुनिंदा गाड़ियों में एवं निर्धारित समयावधि के भीतर उपलब्ध होगी।


मुख्य बिंदु
लागू अवधि – बुकिंग प्रारंभ तिथि 14.08.2025 होगी, जो कि अग्रिम आरक्षण अवधि तिथि 13 अक्टूबर 2025 के लिए है। प्रारंभिक यात्रा का टिकट पहले बुक किया जाएगा, जिसकी ट्रेन यात्रा प्रारंभ तिथि 13 अक्टूबर 2025 से 26 अक्टूबर 2025 के बीच होगी। इसके बाद वापसी यात्रा का टिकट कनेक्टिंग जर्नी सुविधा का उपयोग करते हुए बुक किया जाएगा, जिसकी ट्रेन यात्रा प्रारंभ तिथि 17 नवम्बर 2025 से 01 दिसम्बर 2025 के बीच होगी। वापसी यात्रा के टिकट की बुकिंग के लिए अग्रिम आरक्षण अवधि लागू नहीं होगी।


लागू गाड़ियां – सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों (रिज़र्वेशन आधारित) पर लागू, विशेष ट्रेनों सहित।


लागू श्रेणियां – द्वितीय श्रेणी (स्लीपर), एसी 3-टियर, एसी चेयर कार, एसी 2-टियर, एवं प्रथम श्रेणी एसी।


छूट का विवरण – यदि यात्री एक साथ आने और जाने (आवागमन) का टिकट बुक करते हैं तो कुल बेस किराए पर छूट दी जाएगी। छूट केवल बेस किराए पर होगी; अन्य शुल्क (रिज़र्वेशन, सुपरफास्ट, जीएसटी आदि) यथावत रहेंगे।


बुकिंग नियम – आने-जाने का टिकट एक ही समय में और एक ही पीएनआर पर बुक करना अनिवार्य। वापसी यात्रा की तिथि प्रस्थान की तिथि से अधिकतम 30 दिनों के भीतर होनी चाहिए।


अमान्य स्थितियांतत्काल एवं प्रीमियम तत्काल बुकिंग पर यह छूट लागू नहीं होगी। समूह रियायत, छात्र रियायत या अन्य किसी रियायत के साथ संयोजित नहीं की जा सकेगी।


अन्य शर्तें – यह छूट केवल निर्धारित अवधि एवं पात्र यात्रियों के लिए मान्य होगी। रेलवे इस योजना की शर्तों में आवश्यकतानुसार संशोधन कर सकता है।


उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने उत्तर रेलवे यात्रियों से आग्रह करता है कि वे अग्रिम योजना बनाकर इस विशेष छूट योजना का लाभ लें और त्योहारी यात्रा को सुखद एवं किफायती बनाएं।

      
    
   

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!