धार्मिक संस्थाओं के पास खुली शराब की दुकानों पर शिवसेना आग बबूला

लव इंडिया, मुरादाबाद। शिवसेना जिला प्रमुख ने आबकारी भवन पहुंचकर मंदिरों, विद्यालयों के रास्तों, किताबों की दुकानो के पास में खुल रही शराब की दुकानो और विभिन्न क्षेत्रों में खुलेआम बिक रही शराब से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने को लेकर आबकारी अधिकारियों को ज्ञापन दिया। इन विषयों पर आबकारी विभाग द्वारा अपना उद्देश्य स्पष्ट नहीं किया गया है।

शिवसेना के प्रतिनिधि ने मंडल ने ज्ञापन देते हुए धार्मिक व शैक्षिक संस्थानों के निकट से शराब की दुकान हटाने की बात कही और 15 दिन का समय देते हुए यह दुकाने न हटाने पर शिवसेना द्वारा इन धार्मिक स्थलों के पास खुलि नई दुकानों के बहार जबरदस्त धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी और कहा शिवसेना हिंदुत्व हो रहे इस प्रहार को किसी भी तरह से सहन नहीं करेगी।

प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से वीरेंद्र अरोड़ा,कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, अरुण ठाकुर, पंकज पाल, शिबू सैनी, शिबू पांडे, हर्ष सिंह, सुरेश सैनी, तिलक राज शर्मा, भारत अरोरा, गंभीर सिंह आदि ने भाग लिया।