Electrama-2025 में नई तकनीक एवं प्रोजेक्ट्स की जानकारी हासिल की MIT के छात्रों ने

लव इंडिया मुरादाबाद। एमआईटी के इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के छात्र-छात्राओं ने एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोयडा में आयोजित इलेक्रामा-2025 में जाकर नई-नई मशीनों एवं तकनीक की जानकारी ली। छात्रों ने सेमी कंडक्टर, मैन्युफैक्चरिंग , इनोवेशन संबंधित स्टालों में विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त की। स्टार्टअप पवेलियन में कुल 51 स्टार्टअप प्रदर्शित किए गए।


ईडी सेल प्रभारी डॉ. अमित सक्सैना ने छात्रों को बताया कि इलेक्रामा भारतीय विद्युत उद्योग पारिस्थितिकी तंत्र का प्रमुख प्रदर्शन है और विद्युत और संबद्ध उपकरण उद्योग में सबसे बड़ा स्टैंडअलोन शो है और दुनिया का सबसे बड़ा टीएंडडी शो भी है। यह बिजली की दुनिया का प्रवेश द्वार है। इलेक्रामा समाधानों के पूरे स्पेक्ट्रम को एक साथ लाता है जो स्रोत से सॉकेट तक और बीच में सब कुछ ग्रह को शक्ति प्रदान करता है। इसमें न केवल उपकरण और प्रौद्योगिकी, बल्कि इलेक्ट्रिक से जुड़ी तकनीकी सम्मेलनों से लेकर उद्योग शिखर सम्मेलनों तक हर चीज के लिए विचार नेतृत्व मंच शामिल हैं।


एमआईटी निदेशक डॉ.रोहित गर्ग प्रतिवर्ष अपने संस्थान के छात्र-छात्राओं को नयी टेक्नोलॉजी की जानकारियाँ लेने के लिए इस तरह के आयोजन में भेजते हैं । इस बार इलेक्रामा-2025 में एमआईटी के 54 छात्रों ने विजिट किया। विजिट में छात्रों के मार्गदर्शित करने के लिए स्टार्टअप सेल प्रभारी डॉ.राजीव कुमार रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!