MIT College के छात्रों ने Kashipur की Dewarapan Food का भ्रमण किया

लव इंडिया, मुरादाबाद। एमआईटी डिपार्टमैन्ट ऑफ मैनेजमैन्ट के एमबीए प्रथम के छात्र-छा़त्राओ को देवरपन फूड प्राईवेट लिमिटेड, काशीपुर का औद्योगिक भ्रमण किया।

संस्थान के निदेशक प्रो.डॉ. रोहित गर्ग एवं विभागाध्यक्ष डॉ.राहुल सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर छात्रों की बस को रवाना किया । इस इन्डस्ट्ररियल विजिट का उदेश्य विद्यार्थियो को औद्योगिक व्यवहारिक एक्सपोजर कराना था। जिससे कि वह उत्पादन की गतिविधियों को देख व परख सके और अपने सि़द्धान्तों को व्यवहारिक ज्ञान से जोड़ सके और समझ सके।


वहां विद्यार्थियो को चिप्स बनाने के प्लांट दिखाये गये जिसमें की विभिन्न प्रकार के चिप्स तैयार होते है। उन्होंने चिप्स के विभिन्न प्रकार की विधियों के बारे में अवगत कराया और उसमें पड़ने वाली समाग्रियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और यह भी बताया कि यह सामग्रियां स्वास्थ्य के लिये अति उपयोगी है। साथ ही साथ उन्होंने अपनी औद्योगिक स्ट्रेटीजीज पर भी प्रकाश डाला।


उन्होंने छात्रों को उनके भविष्य के प्रति उद्देश्य को प्राथमिकता देने की सलाह दी । उन्होंने विद्यार्थियों को लीडरशिप की स्किल्स जैसे मोटिवेशन, पॉजिटिव एटियूट,टीम वर्क,हार्डवर्क, दूरदर्शीता, कम्यूनिकेशन, इत्यादि विशेषताएं दी जो असफलता को सफलता में तब्दील कर सकती हैं तथा इन्डस्ट्री में सफल होने का मूल मंत्र भी बताया।


देवरपन फूड प्राईवेट लिमिटेड के प्रबन्धक ने अपनी कम्पनी का इतिहास विस्तारपूर्वक छात्रों को बताया और उन्होंने छात्र- छात्राओं को अपने औद्योयोगिक कार्य से सम्बन्धित विडियो फिल्म दिखायी जिसमे उन्होंने विभिन्न प्रकार के उत्पाद के बारें में और उनके बनाने की विधि के बारे में अवगत कराया । छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं को शान्त करते हुए प्रबन्धन के क्षेत्र में सफल होने के सूत्र बताए।

जिज्ञासु छात्रों ने प्रश्न पूछे व अपना ज्ञानवर्द्धन किया एवं अति प्रसन्नता दिखायी और छात्र-छात्रों ने इस प्रकार कि इन्डस्ट्ररियल विजिट को आगे भी कराने का आग्रह किया । इस अवसर पर डॉ. सचिन भारद्वाज एवं डॉ. स्मृता जैन ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया और भविष्य में इस प्रकार की और भी विजिट कराने का आश्वासन दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!