MIT के छात्रों ने IIT बॉम्बे में किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
लव इंडिया, मुरादाबाद। एमआईटी कॉलेज मुरादाबाद के छात्रों ने IIT Bombay में आयोजित तीन दिवसीय एशिया का लार्जेस्ट टेकफेस्ट’24 में प्रतिभाग किया। एमआईटी कंप्यूटर साइंस विभाग के दो छात्र धैर्य सारस्वत एवं शाश्वत सिंघल जोकि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों द्वारा स्थापित स्टार्टअप कैडर टेक्नोलॉजीज सर्विसेज से इंटर्नशिप कर रहे हैं , कैडर टेक मुख्य रूप से असिस्टिव टेक्नोलॉजीज पर रिसर्च कर रहा है, जिसके सहयोग से उन्होंने एक ऐसा स्मार्ट चश्मे का आविष्कार किया गया है जिसने नेत्रहीन व्यक्ति चेहरे की पहचान, वस्तु का पता लगाना और IOT सेंसर के उपयोग के माध्यम से अपने परिवेश की जानकारी ऑडियो रूप में प्राप्त कर सकते हैं । अपने इस अविष्कार को प्रदर्शित करने के लिए दोनों छात्रों को आई आई टी मुंबई में कम्पनी के इण्डिया ऑफ़िस की तरफ़ से प्रदर्शन के लिए नियुक्त किया गया है जिसका आर्थिक सहायता एवं उनके आने जाने का सारा खर्चा कंपनी द्वारा प्रायोजित किया गया।
तीन दिनों के सफल प्रदर्शन में देश और दुनियां के बहुत विशेषज्ञों द्वारा चश्मा का प्रयोग किया गया साथ ही महाराष्ट्र के सुदूर क्षेत्रों से आए हुए दृष्टि बाधित लोगों ने चश्मा का ट्रायल किया जिससे उनके और परिवार के लोगों के चेहरे पर एक मुस्कान आ गई। जापान से आया हुआ डेलीगेशन इस टेक्नोलॉजी से बहुत ही ज्यादा उत्साहित हुआ भविष्य में कंपनी के साथ कार्य करने के लिए तत्परता दिखाई। प्रोग्राम के अंत में कंपनी के CEO मुनीर खान और कंपनी के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ शांतनु अवस्थी जी ने क्षात्रों के प्रायस को सराहा और भविष्य के नए वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित किया।
संस्थान के चेयरमैन वाई पी गुप्ता , प्रबंधन कमेटी सदस्यों एवं निर्देशक ने दोनों छात्रों को सम्मानित किया। चेयरमैन श्री वाई पी गुप्ता ने छात्रों को शुभकामनाएं दी तथा उम्मीद जताई कि आने वाले समय में एमआइटी के छात्र प्रत्येक क्षेत्र में सर्वप्रथम रहेंगे और संस्थान का नाम रोशन करेंगे I निदेशक डॉ.रोहित गर्ग ने दोनों छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में रजिस्ट्रार डॉ.एके सिंह,डॉ.क्षितिज सिंघल,डॉ.अनिमेष अग्रवाल , डॉ.मनीष सक्सेना, सीएस विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष गुप्ता , डॉ० राजीव कुमार, एवं सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष मौजूद रहे I