दृढ़ इच्छा शक्ति और लगन से हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकती हैं महिलाएं: प्राचार्य प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा

लव इंडिया मुरादाबाद। आज गोकुलदास हिंदू गर्ल्स महाविद्यालय मुरादाबाद में प्राचार्या प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा जी के निर्देशन में मिशन शक्ति फेस 0.5 के अंतर्गत संगीत विभाग के तत्वाधान में “भारतीय संगीत में महिला कलाकारों का योगदान” विषय पर एक चलचित्र दिखाया गया।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा के द्वारा मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह कार्यक्रम हमारे लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। महिला सशक्तिकरण केवल एक विचार नहीं, बल्कि यह है हमारे समाज की उन्नति का आधार है। जब हम भारतीय संगीत की समृद्ध परंपरा को देखते हैं, तो हमें गर्व होता है कि इसकी धारा को अनेक महान महिला कलाकारों ने अपने समर्पण, साधना और प्रतिभा से सींचा है। भारत की हर युग में महिलाओं ने संगीत के क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी है – चाहे वह स्वर कोकिला लता मंगेशकर हो, शास्त्रीय संगीत की महान गायिका एमएस सुब्बुलक्ष्मी या वाद्य संगीत में अनुपमा भगवत जैसी कलाकार।

कहा कि इन सभी ने न केवल संगीत को समृद्ध किया, बल्कि समाज को यह संदेश दिया कि स्त्री शक्ति किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। आज जो चलचित्र हम देखने जा रहे हैं, वह केवल मनोरंजन नहीं बल्कि एक प्रेरणा है – यह हमें बताता है की दृढ़ इच्छा शक्ति और लगन से महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकती हैं। मैं आशा करती हूं कि आप सभी छात्राएं इस चलचित्र से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में भी नारी शक्ति के सम्मान और सशक्तिकरण के मूल्यों को अपनाएंगी।

कार्यक्रम का संयोजन संगीत विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर सुदेश कुमारी, प्रोफेसर प्रवीण सैनी और नमिता शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने बहुत बढ़-चढ़कर और उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

प्रोफेसर मीनाक्षी शर्मा, प्रोफेसर किरण साहू, प्रोफेसर सीमा गुप्ता, प्रोफेसर अपर्णा जोशी, प्रोफेसर किरण त्रिपाठी, प्रोफेसर करुणा आनंद, प्रोफेसर एकता भाटिया, प्रोफेसर आंचल गुप्ता, प्रोफेसर वंदना पांडे, डॉ शेफाली अग्रवाल, डॉक्टर अपर्णा तिवारी, डॉ मोनिका सिंह आदि उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!