Mission International Academy: शिक्षकों को 21वीं सदी के नेतृत्व कौशल और आधुनिक शिक्षण तकनीकों का प्रशिक्षण दिया

लव इंडिया, संभल। मिशन इंटरनेशनल एकेडमी में आज शिक्षकों के लिए “लीडरशिप इन 21st सेंचुरी स्किल – बी अ विनर” विषय पर एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन जया पांडे और अर्पित भारतवाज ने शिक्षकों को 21वीं सदी के नेतृत्व कौशल और आधुनिक शिक्षण तकनीकों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया।

जया पांडे ने कहा कि “आज शिक्षक सिर्फ पाठ पढ़ाने वाले नहीं, बल्कि छात्रों में नेतृत्व, समस्या-समाधान और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देने वाले होते हैं। हमें विद्यार्थियों को बदलती दुनिया के लिए तैयार करना होगा।”

अर्पित भारतवाज ने कहा कि “लीडरशिप का मतलब साथ चलना और दूसरों को आगे बढ़ाना है। शिक्षकों को विद्यार्थियों के साथ संवाद, सहानुभूति और प्रेरणा का रिश्ता बनाना चाहिए।”

स्कूल की ओर से प्रिंसिपल विल्सन राजन ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि “ऐसी कार्यशालाएं शिक्षकों को समय के अनुरूप शिक्षण के नए आयामों से जोड़ती हैं और उन्हें और सक्षम बनाती हैं।”

इसके बाद स्कूल के मैनेजर मुशीर खान तरीन और शबाना कौसर का संदेश जिया उल्ला खान ने पढ़ कर सुनाया। संदेश में कहा गया कि “शिक्षक समाज के मार्गदर्शक हैं। उनके विकास और नेतृत्व कौशल को बढ़ाना हमारा उद्देश्य है। हमारा स्कूल भविष्य के योद्धा तैयार कर रहा है जो न केवल संभल बल्कि पूरे देश में स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।”

कार्यक्रम के समापन पर जुनैद इब्राहिम ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “ऐसी कार्यशालाएं शिक्षकों में नई ऊर्जा और दृष्टिकोण पैदा करती हैं जो सीधे विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को गढ़ने में सहायक होंगी।” इस अवसर पर स्कूल का समस्त अध्यापकगण ओर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!