PDA का मकसद नफरत की राजनीति करने वालों को देश से उखाड़ फेंकना

लव इंडिया, मुरादाबाद। महानगर समाजवादी पार्टी द्वारा महानगर अध्यक्ष इकबाल हुसैन अंसारी के नेतृत्व में महानगर मोहल्ला बर्बरण नजि़र अंसारी ,सचिव महानगर समाजवादी पार्टी के तरफ से PDA जन पंचायत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष इकबाल हुसैन अंसारी कहा इस बार P.D.A. सरकार लानी है और पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, के साथ भेदभाव खत्म करना है समाजवादी सरकार ने पिछड़े दलित अल्पसंख्यक को सरकार ने हमेशा हिस्सेदारी दी है।


मौजूदा सरकार ने पिछड़े दलित अल्पसंख्यक के साथ सौतेला बर्ताव किया है। उसी को देखते हुए हम समाजवादी लोग जनता को जागरूक करने के लिए P.D.A मिशन पर काम कर रहे हैं। हमारा मिशन है एक-एक आदमी तक P.D.A मिशन पहुंच जाए जिस से आने वाले चुनाव में नफरत की राजनीति को देश से उखाड़ के फेंका जा सके। आज PDA मिशन की कामयाबी देखकर सरकार बौखला चुकी है। हमें यकीन है इस बार आने चुनाव के लिए जनता अपना फैसला कर चुकी है। जनता को यकीन हो चुका है कि कौन नफरत की राजनीति कर रहा है और कौन भाईचारे मोहब्बत गंगा जमनी तहजीब की हिफाजत कर रहा है। हमने बदलाव का परचम उठा लिया है अब आम जनता को आने वाले चुनाव में इस परचम को सरकार के रूप में लहराना है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संविधान को बचाने के लिए पीडीए का सूत्र अपनाया है।.हमारा दायित्व बनता है कि हम संविधान को बचाएं। प्रदेश में पिछड़े दलित और अल्पसंख्यको के हितों की रक्षा के लिए जन-जन के बीच जाकर जागरूक करेंगे और संविधान विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।


प्रोग्राम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष इकबाल हुसैन अंसारी ने की। संचालन सहीम मंसूरी, मुख्य अतिथि. हाजी इकबाल, कार्यक्रम में लालू परवेज पूर्व जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी सतपाल सैनी, सरवर मिर्जा जीशानखान आमिर खान अकरम अंसारी शमशाद अंसारी हाजी अनीस शाने आलम आशा खान व अन्य लोग उपास्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!