misfortune : सड़क पर चलने वाले 10 साल पुराने वाहनों पर रोक लेकिन हवा में उड़ने वाले हवाई जहाजों को खुली छूट

लव इंडिया, बिजनौर। अंतरराष्ट्रीय जाट संसद उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव एवं उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत संगठन के जिला बिजनौर के अध्यक्ष विकुल मलिक ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि चार पहिया वाहन का सपना संजोए लोग पुराना वाहन लेकर अपनी जरूरतो को पूरा करते हैं। लेकिन सरकार प्रदूषण का बहाना बनाकर 10 साल पुराने वाहनों को सड़कों पर चलाने से रोकती है। और उन पर प्रतिबंध लगाती है। साथ ही ऐसे वाहनों पर नए-नए कानून लागू किए जाते हैं।

कहा कि वही भारत सरकार के कानून में दस साल पुराने वायुयान हवा में फर्राटे भरते हैं। और दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। वर्तमान में हुई दो-तीन वायुयान दुर्घटनाएं इसका जीता जाग़ता सबूत है। श्री विकुल मलिक ने कहा कि मुगलकालीन एवं ब्रिटिश कालीन कानून पूंजीपतियों पर लागू नहीं किए जाते हैं। आम जनता पर लागू किए जाते हैं। जो देश का दुर्भाग्य है। आम जनता से जुड़े ब्रिटिश कालीन एवं मुगलकालीन कानूनो में वर्तमान परिपेक्ष में बदलाव की आवश्यकता है। ब्रिटिश कालीन एवं मुगलकालीन कानूनो में बदलाव के कारण देश की आम जनता को, किसानों, मजदूरों एवं गरीब लोगों को लाभ मिल सकता है।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!