Uttar Pradesh Millets Completion Program: मोटा अनाज स्वस्थ शरीर के लिए जरूरी

मुरादाबाद। पंचायत सभागार में उत्तर प्रदेश मिलेट्स पूर्णोद्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विकास प्रदर्शनी मिलेट्स रेसीपी उपभोक्ता जागरूकता एवं प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम तिलहन मेला कार्यक्रम को संबोधित करते कुंदरकी ठाकुर विधायक रामवीर सिंह।

लव इंडिया मुरादाबाद। पंचायत सभागार में उत्तर प्रदेश मिलेट्स पूर्णोद्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विकास प्रदर्शनी मिलेट्स रेसीपी उपभोक्ता जागरूकता एवं प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम तिलहन मेले का आयोजन किया गया।

कैबिनेट मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उत्तर प्रदेश अनिल कुमार,कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह, मंडलायुक्त अंजनेय कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष शेफाली चौहान, जिलाधिकारी अनूप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, परियोजना निदेशक निर्मल द्विवेदी ओके से निदेशक संतोष कुमार द्विवेदी जिला अध्यक्ष भाजपा आकाश पाल संयुक्त रूप से फीता काट कर शुभारंभ किया।

मिलेट्स और रेसीपी मेले में समूह के एफपीओ स्कूली बच्चों के साथ-साथ महानगर के प्रसिद्ध होटल ने मोटे अनाज से संबंधित खाद्य सामग्री से विभिन्न प्रकार की रेसीपी बनाई।

प्रदर्शनी में लगे स्टालों पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मध्य एवं उद्यम विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की ओर से स्टॉल लगाए गए।

इस पर ऑर्गेनिक खेती से पैदा किए उत्पादन व हाथ से बनाई गई वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने बाल विकास सेवा एवं पुष्कर विभाग के स्टॉल पर बच्चों का अन्य प्रसन्न कराया।

साथ ही, वहां मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण पोटली प्रदान की। इसके बाद कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार पंचायत भवन सभागार में पहुंचे जहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!