District Saini Sabha ने किया मेधावी छात्रों और छात्राओं का सम्मान

मुरादाबाद। जिला सैनी सभा मुरादाबाद की ओर से अशोक सम्राट अशोका फार्म हाउस में भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी और एमएलसी सतपाल सिंह सैनी मेधावी छात्राओं को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह देकर का सम्मानित किया।


कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के मेधावी छात्रों और छात्राओं को प्रोत्साहित करना और उनकी उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि घर परिवार समाज के लिए शिक्षा का सबसे अधिक महत्व है इसलिए छात्राओं को मन लगाकर पढ़ना चाहिए और अपने माता-पिता के साथ-साथ देश का भी सम्मान दुनिया भर में बढ़ाना चाहिए।


इससे पहले कार्यक्रम के आयोजकों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी और एमएलसी सतपाल सिंह सैनी व अन्य अतिथिगण का बड़ा पुष्पों का हार पहना कर स्वागत किया। इस दौरान बड़ी तादाद में मेधावी छात्र छात्राओं के साथ-साथ सैनी समाज के अभिभावक गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!