All India kisaan khet majadoor sangathan के किसान सम्मेलन में सरकार के खिलाफ बोला हल्ला





लव इंडिया, मुरादाबाद। आल इण्डिया किसान खेत मजदूर संगठन को देशव्यापी आंदोलन के क्रम में आज संगठन के बैनर तले अंबेडकर पथि में एक सभा का आयोजन दिया गया। सभा में वक्ताओं ने केन्द्र व राज्य सरकारों व किसान विरोधी व जन विरोधी के के खिलाफ जमकर हल्ला बोला । कहा कि कमलों के सही दाम न मिलने तथा लागत में लगातार बढ़ोत्तरी होने से किसान कंगाल होते जा रहे हैं। सरकार पूँजीपतियों के कर्जे माक कार रही हैं लेकिन किमान – खेत मजदूर वार्ज के जाल में फंसते चले जा रहे हैं तथा आत्म हत्या करने को मजबूर है। उत्तर प्रदेश सरकार के एजेण्डे में किसान है ही नहीं छुटटा पशु भारी नुकसान कर रहे है, लोगों से जमीन छीन कर पूंजीपतियों को सौंपी जा रही है। पूरे प्रदेश में कंपनी राज चल रहा है जो लट मचा रखी है। इतनी मंहगाई व लागत बढ्‌ने के बाद भी में गन्ना मूत्य मे एक पैसे की बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।


सभा के बाद “किमान-मजदूर मार्च” निकालकर प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम एक 10 मूत्री मांग पत्र नई कृद्धि मार्केटिंग नीति व्या मसौदा वापस लो किसानों की सभी फैसलों की MSP C2+50% पर खरीद क्या गारंटी कानून बनाओ बिजली संशोधन बिल व स्मार्ट मीटर योजना वापस लोप खाद-बीज-डीजल को सस्ते दामों पर उपलब्ध किसान – खेत मजदूरों को कर्जा मुक्त व्यरों ग्रामीण मजदूरों को पूरे वर्ष व्याम दो अभी विमानों, खेत मजदूरों, रेहड़ी पच्ची मजदूरों को 10,000 20 मासिक पेंशन दो हुच्च। बेसहारा पश्‌मों, बंद‌रों, कुत्तों से जान-मालक सुरक्षा करो साठताहिक बाजारों रेहड़ी पटरी वालों को उजाड़ना बंद करो 10 नई टाउन शिय बसाने के नाम पर जमीर्ना की लूट बंद वं करो मण्डल आयुक्त महोदय को झोपा
इसके अलावा मुरादाबाद विकास प्राधिकरण MDA की शिवालिका टाउन शिप खुद कारने, उत्पीड़न रोकने व संभल थी नेकपूर न्याय पंचायत को अमरोहा में शामिल कारने, कपूर कंपनी मन्जी मंडी बगल करने की भी मांग की गई।

कार्यक्रम में नौ बहार सिंह राजेन्द्र सिंह, कीरथ सिंह, अभिजीत सिंह, वाहिद हुसैन, दिगराज घिंटे, नेतराम भारती, संजीव सैनी, संतोष सिंह, दीपक अग्रवाल मौ० गौरी, हबीबुर रहमान,श्याम सुंदर, अब्दुल रहमान, शशिबाला, माया राजपूत, सूबी खान, रजनी, अंशू सक्सेना कुलविंदर कौर, माया, पूजा, प्रसाद, रामकिशोर आदि सम्बोधित किया। सभा की अध्यक्षता संयुक्त रूप से अविनाश चन्द्र व गभीर सिंह ने की तथा संचालन हरकिशोर सिंह ने किया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!