- Arts and Culture
- Education
- Fashion
- Health and wellness
- Indian Youth
- Science and Technology
- State News
- राष्ट्रीय/ राज्य समाचार
- लाइफ स्टाइल
टीएमयू मेडिकल स्टुडेंट्स का सिर चढ़कर बोला जादू
लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एड रिसर्च सेंटर के स्पोर्ट्स, कल्चरल एंड टैलेंट इवेंट- एरिदमिया 2025 की ऑडी में हुई कल्चरल नाइट में भावी डॉक्टर्स का जादू कड़ाके की ठंड के बावजूद सिर चढ़कर बोला।
इससे पूर्व एरिदमिया की कन्वीनर एवम् पैथोलॉजी विभाग की एचओडी प्रो.सीमा अवस्थी के संग-संग डॉ. अजय कुमार,डॉ. सुधीर कुमार,डॉ. इमरान,डॉ. दीप्ति,डॉ. जसप्रीत,डॉ. प्राची ने मां सरस्वती को माल्यार्पण करके दीप प्रज्ज्वलन के संग प्रोग्राम का शुभारंभ किया।

मेडिकल स्टुडेंट्स ने सोलो डांस प्रतियोगिता में उड़ान टीम विजेता रही। टीम अंत्यालोक दूसरे जबकि टीम वीटल बीट्स एंड टीम देजाव्यू थर्ड स्थान पर रही। सोलो सिंगिंग में एमबीबीएस थर्ड ईयर के देबोलीना दास और सेकेंड ईयर की श्रेया संयुक्त रूप से विजेता रहे।

फोर्थ ईयर की अनुषा ओजी एंड थर्ड ईयर की अंगद खेरा संयुक्त रूप से द्वितीय, जबकि फोर्थ ईयर के प्रशांत जैन, विदुषी मिश्रा एवम् फर्स्ट ईयर की प्रभनूर कौर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। पिक्शनरी प्रतियोगिता में फाइनल ईयर 2021-22 प्रथम स्थान पर रहा।
इंटर्न्स 2020-21 द्वितीय, जबकि प्रथम वर्ष 2025-26 तृतीय स्थान पर रहा। ऐड मेकिंग प्रतियोगिता में बैच 2021-22 की टीम एडीएचडी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैच 2021-22 की टीम फुकरे और टीम एवेंजर्स द्वितीय स्थान पर रही, जबकि बैच 2021-22 की टीम पिक्सेल पंच और बैच 2024-25 की टीम मेडफ्लुएंसर्स तीसरे स्थान पर रहीं।

कॉमेडी स्किट प्रतियोगिता में अर्णि जैन, प्रज्ञा जैन, कार्तिकेय, अर्नव जैन, सोमिल जैन, यश डागा, संचित मित्तल आदि की टीम विजेता रही। सत्र 2023-24 के कृष्णा शर्मा, हार्दिक वोहरा, निर्भय, गौतम जैन, शिवेन्द्र, धूम्राश, आदित्य कुमार, मानिक, शरावत, अक्षत अग्रवाल आदि की टीम ने सेकेंड स्थान प्राप्त किया।

2024-25 के अनिकेत जैन तृतीय स्थान पर रहे। शिल्पकार प्रतियोगिता में इंटर्न बैच (2020-21) के अंशुल सराफ एवम् सारांश जैन प्रथम, बैच (2021-22) के नंदिनी, मोहित, सृष्टि दुबे एवं स्वाति, बैच (2024-25) के श्रेय गुप्ता एवम् श्रुति गुप्ता द्वितीय और बैच (2022-23) की लावणी एवम् सांभवी एवम् बैच (2024-25) के कीर्ति चोपड़ा एवम् लोकेश तीसरे स्थान पर रहे।

ग्लास पेंटिंग प्रतियोगिता में बैच (2021-22) की रिधिमा और प्रिया विजेता रहीं। बैच 2022-23 की देवांशी राघव, श्रेया द्वितीय और बैच (2021-22) की निष्ठा, अनन्या तीसरे स्थान पर रहीं। उल्लेखनीय है, एरिदमिया -2025 में एमबीबीएस के फर्स्ट ईयर से लेकर फाइनल ईयर तक के स्टुडेंट्स स्पोर्ट्स में भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Hello world.