निजी स्कूल कर रहे Uttar Pradesh Self-Financed Independent Schools Act- 2018 का उल्लंघन

लव इंडिया, मुरादाबाद। मुरादाबाद पेरेंट्स ऑफ ऑल स्कूल के नेतृत्व में पैरंट्स ने जिला विधालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा जिसमें स्कूलों पर आरोप लगाया है कि वे उत्तर प्रदेश स्ववित्त पोषित स्वतंत्र विधालय (शुल्क विनियम) अधिनियम 2018 का उल्लंघन कर रहे हैं, तय किये दुकानदार पर किताबें मिल रही हैं। मनमानी तरीके से फीस बढ़ोतरी कर रहे हैं और प्राइवेट पब्लिशर की किताबें लगा रहे हैं। NCERT की पुस्तकें से पढ़ाई नहीं हो रही है। स्कूलों के ऑडिट करवाने की भी मांग की गयी है।
इस मौके पर अनुज गुप्ता , अंकित अग्रवाल , राज्देपे गोयल , कविता सचदेवा, वैभव गुप्ता , राजीव सिंह , कुमार रॉबिन , नीति शर्मा , मनु मेहरोत्रा , सुशिल कुमार , उमेश कुमार शर्मा , अतुल गुप्ता , मतीन उद्दीन , मुबाशिर उद्दीन , मनीष बेरी ,अमित, संजय जैन, निखत , पवन कपूर, निज़ाम बैग , कौशल सक्सेना , प्रीत कमल सिंह , राघवेन्द्र गुप्ता , नरेश कुमार , संदीप अग्रवाल , राहुल कुमार , यास्मीन खान , शरद गुप्ता, अरविन्द सैनी , सलीम वारसी , पंकज सक्सेना , प्रशांत शर्मा , मो ज़मीर , आकाश रस्तोगी , आकाश गुप्ता , मो आमिर आदि अभिभावक मौजूद रहे |

ज्ञापन की प्रति –
सेवा में,
श्रीमान जिला विधालय निरीक्षक,
सचिव , जिला शुल्क नियामक समिति,
जनपद, मुरादाबाद |
विषय: सत्र 2025-2026 के लिए समस्त प्राइवेट स्कूलों द्वारा प्राइवेट पब्लिशर की
पुस्तके लगायी गयी है तथा वे पुस्तके केवल उन्ही के द्वारा तय किये पुस्तक
विक्रेता पर ही उपलब्ध है एवं हर वर्ष फीस बढ़ोतरी की जा रही है इस पर समस्त
प्राइवेट स्कूलों का ऑडिट करवाए जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र |
महोदय,
सबसे पहले तो प्रार्थी जिलाधिकारी मुरादाबाद एवं आपका बहुत बहुत धन्यवाद व्यक्त करता है कि आपके द्वारा शुल्क नियामक समिति की बैठक का आयोजन दिनांक 03-04-2025 को किया गया |
महोदय शुल्क नियामक समिति की बैठक दिनांक 03-04-2025 को आहुत की गयी जिसके निर्देश दिनांक 10-04-2025 को जारी किये गये एवं अभिभावकों की समस्याओ के हल के लिए कण्ट्रोल रूम बनाये जाने के आदेश दिनांक 11-04-2025 को जारी हुआ है जैसा की हम सभी को जानकारी है कि मुरादाबाद के अधिकांश प्राइवेट स्कूल 10 अप्रैल तक खुल गये थे एवं अधिकांश अभिभावको ने अपने बच्चो के लिए किताबे खरीद चुके थे |
महोदय अभिभावकों द्वारा सत्र 2024-25 के माह अप्रैल 2024 में अभिभावकों द्वारा शिकायते Email के माध्यम से जिला विधालय निरीक्षक, जिलाधिकारी, कमिश्नर एवं माननीय मुख्यमंत्री को किताबे बदलने के सम्बन्ध में की गयी थी उन सभी Email का प्रिंट जिला विधालय निरीक्षक द्वारा स्कूलों को उपलब्ध कराये गये थे उसके बाद स्कूलों के प्रधानाचार्य/प्रबन्धक द्वारा उन अभिभावकों से सम्पर्क करके उन पर शिकायत वापस लेने का दवाब बनाया गया था व परेशान किया गया था अत: आपसे निवेदन है कि जो भी शिकायते आपके पास अभिभावकों की आये उन अभिभावकों का नाम स्कूलों को उपलब्ध नहीं कराया जाये |
स्कूलों द्वारा खुले आम उत्तर प्रदेश स्ववित्त पोषित स्वतंत्र विधालय (शुल्क विनियम) अधिनियम 2018 का उल्लंघन किया जा रहा है एवं प्राइवेट स्कूलों द्वारा जो किताबे लगायी जा रही है वह उनके द्वारा तय किये गए दुकानदारों पर ही उपलब्ध होती है अन्य किसी दुकान पर या खुले बाज़ार मे कही भी उपलब्ध नहीं होती है।

आपकी जानकारी के लिए कुछ स्कूल व किताब विक्रताओ के नाम नीचे अंकित कर रहे है :-
Spring Field- Indian Book depot, Gandhi Nagar
KCM school- Asia book house.
St miras academy, kashiram nagar- shyam book depot, kashiram nagar
St miras academy, Mansarover- shyam book depot, kashiram nagar
Gandhi Nagar public school- Indian Book depot, Gandhi Nagar
Krypton Public School- Indian Book depot, Gandhi Nagar
Golden Gate Global School- Ramesh Book depot/indian book pili kothi.
Neo Dales play school- Asia book house
PMS – Indian Books house/ Ramesh book Depot
Shirdi Sai Public School- Indian book house/ Ramesh book Depot
S S children- Hans books and stationers.
Rani Pritam Public school- mahajan book depot, pili kothi civil lines near rani pritam school.
Bonne Anne public school- Indian book house, Harpal Nagar.
St Marys Nur to 5 – Asia books house
St marys class 6-12 – Indian book house/ Ramesh book Depot
Delhi Public Global School- indian book house
CLG world school- Indian book house/ Ramesh book Depot
RSD school- Asia book house.
Aryans international School-
VKS public school- Indian book house/ Ramesh book Depot
RRK public school- student book house near RRK schooluse
Summer Valley school- Asia book depot
Wilsonia school and college- Indian books house/ Ramesh Book
St Pauls –
Modern public school- indian books house, Gandhi Nagar
MIT World School- Hans Book Depot

किसी भी स्कूल द्वारा सीधे किसी दुकानदार का नाम नहीं बोला जाता है परन्तु जो बुक लिस्ट स्कूल द्वारा दी जाती है वह उन्ही के तय किये दुकानदार पर मिलती है, दुकानदार और स्कूल की मिलीभगत से ही यह तय किया जाता है कि किस पब्लिशर की बुक लगनी है और किस राइटर की फिर वो किताबो उन्ही दुकानदार पर उपलब्ध करायी जाती है | यह कृत्य उत्तर प्रदेश स्ववित्त पोषित स्वतन्त्र विधालय (शुल्क विनियम ) अधिनियम 2018 के विपरीत है।
महोदय 03 अप्रैल 2025 कि जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक में यह निर्णय हुआ है कि सभी स्कूल NCERT की पुस्तकों से पढाई करेंगे परन्तु अधिकांश स्कूलों के द्वारा प्राइवेट पब्लिशर की पुस्तके लगायी गयी है और कुछ स्कूलों द्वारा कक्षा 9 से 12 में NCERT लगायी भी गयी है लेकिन उसके साथ प्राइवेट पब्लिशर की पुस्तके भी लगायी गयी और स्कूलों में केवल प्राइवेट पब्लिशर की पुस्तके से पढाई करवायी जा रही है।
महोदय स्कूलों द्वारा सत्र 2021-2022 से लेकर 2025-2026 तक मुरादाबाद के समस्त स्कूलों द्वारा लगभग 45% तक की फीस बढ़ोतरी की चुकी है। इस कारण से हमारी यह मांग है कि सभी स्कूलों के विशेष ऑडिट कराये जाये जिससे यह पता चल सके कि स्कूलों द्वारा जिस अनुपात में फीस बढ़ोतरी की गयी है क्या उसी अनुपात में टीचर की सैलरी व अन्य खर्चो में भी बढ़ोतरी हुई है या नहीं।

महोदय 03 अप्रैल 2025 की शुल्क समिति की बैठक के बाद से कुछ स्कूलों में टीचर ने छात्रों से कहा है कि आप लोग NCERT किताबे लेकर आये और अगर नहीं मिलती है तो हम पुरानी NCERT की किताबे उपलब्ध करा देंगे। आपसे निवेदन है कि जिन अभिभावकों ने पुस्तके खरीद ली है अब उनको वापसी करवाने की एक आसान प्रकिया करवायी जाये जिससे अभिभावकों पर जो आर्थिक भार पड़ा है उससे राहत मिल सके।
आपको साक्ष्य के रूप में एक कक्षा 6 की NCERT की पुस्तक एवं प्राइवेट पब्लिशर की किताब की छायाप्रति संग्लना कर रहे है जिसमे NCERT की गणित की पुस्तक की कीमत रु 65 है और पेज 272 है वही प्राइवेट पब्लिशर की पुस्तक की कीमत रु 530.00 और पेज 248 जिससे साफ़ जाहिर होता है कि स्कूलों ने अपने कमीशन के चक्कर में प्राइवेट पब्लिशर की किताबे लगा रहे है जिसका सीधा असर अभिभावकों की जेब पर पड़ रहा है और अभिभावक दिन पे दिन आर्थिक रूप से कमजोर हो रहा है। मुरादाबाद के स्कूलों द्वारा जो बुक्स लिस्ट जारी की गयी है उसकी भी छायाप्रति संग्लन है जिससे आपको पता लगेगा की स्कूलों द्वारा प्राइवेट पब्लिशर की किताबे लगायी गयी है।
श्रीमान जी से करबद्ध निवेदन है कि उपरोक्त बिन्दुओ कि आप उचित जांच करा कर देखे की स्कूलों द्वारा सरकार के जारी आदेशो का माखोल बनाया जा रहा है और लगातार उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम किया जा रहा है अत: आपसे अनुरोध है कि उन सभी स्कूलों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करे जो शासन के आदेशो के विपरीत कार्य कर रहे एवं जिन स्कूलों का नाम हमारे द्वारा दिये गए है इनके फीस के रिकॉर्ड तलब करके जांच करे की जिस अनुपात में फीस बढ़ोतरी की गयी है क्या उसी अनुपात में टीचर की सैलरी व अन्य खर्चो में भी बढ़ोतरी हुई है या नहीं , उन सभी प्राइवेट स्कूलों में जांच करवा कर देखे की प्राइवेट स्कूलों द्वारा प्राइवेट पब्लिशर की पुस्तके से पढाई करवायी जा रही है एवं उन्ही के तय किये दुकानदार पर किताबे मिल रही है एवं सभी अभिभावकों की प्राइवेट पब्लिशर की पुस्तकों को वापसी करवाया जाए जो की उत्तर प्रदेश स्ववित्त पोषित स्वतन्त्र विधालय (शुल्क विनियम ) अधिनियम 2018 का उल्लंघन है।
अध्यक्ष-अनुज गुप्ता एडवोकेट
सचिव-अंकित अग्रवाल एडवोकेट