MDA: जीलाल स्ट्रीट में अवैध काम्लैक्स निर्माण का मामला National Women’s Commission पहुंचा

लव इंडिया मुरादाबाद। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से मिलीभगत कर अवैध काम्लैक्स का निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में पूर्व में की गयी शिकातयों पर कार्यवाही न करने का मामला National Women’s Commission पहुंच गया है।

मुरादाबाद महानगर के जीलाल स्ट्रीट मण्डी चौक में एक मल्टीप्लेक्स कंपलेक्स बनाया जा रहा है जिसको लेकर अनेक शिकायतें किए लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ हुआ नहीं और निर्माण पहले चरण पूरा होने के बाद द्वितीय चरण की तरफ है। अब इस संबंध में पंडित स्वर्गीय रवि शर्मा की बेटी नेहा शर्मा ने राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत दर्ज की है। मालूम हो कि नेहा शर्मा जीलाल स्ट्रीट में ही रहती हैं।

नेहा शर्मा के मुताबिक, संतोष अग्रवाल व उसके कर्मचारियों ने मेरे खिड़की के आगे सरकारी सड़क की ओर अपना अवैध निर्माण बहुत बढ़ा लिया है एवं प्रार्थिनी के बाथरूम की ओर अपना निर्माण इस कदर कर लिया है कि वह अब बाथरूम में जाने व नहाने धोने से भी परेशान हो गयी है। गर्मी होने के कारण मेरे घर में हवा आदि की भी परेशान हो गयी है।

बकौल नेहा शर्मा के , घर के सामने संतोष ज्वलैर्स द्वारा द्वारा बनाये जा रहे मल्टीपलेक्स व्यवसायिक काम्पलैक्स की शिकायत मौहल्ले के रहने वाले पवन अग्रवाल नाम के व्यक्ति ने भी की थी जिसको मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने मोटा पैसा खिलाकर उसका मुहँ बन्द करा दिया और अवैध निर्माण बदस्तूर लगातार जारी है। आठ अप्रैल 2025 को सायं 5 बजे से 5:45 बजे तक MDA का सुपरवाइजर शैलेष कुमार उक्त अवैध मल्टीपलेक्स काम्पलैक्स के पास आया और संतोष अग्रवाल से 5:30 बजे 500-500 सौ के नोटो की एक गड्डी 50 हजार रुपये की गिनकर लेकर गया जो कि हमारे मौहल्ले के रहने वाले पवन अग्रवाल के सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुआ जब मैं पवन अग्रवाल के घर पहुँची तो उसकी बेटी ने मुझे सीसीटीवी फुटेज दिखायी परन्तु इतने में पवन अग्रवाल आ गया और सीसीटीवी फुटेज देने से साफ इन्कार कर दिया जिससे स्पष्ट है कि पवन अग्रवाल भी मिला हुआ है।

बकौल नेहा शर्मा के, संतोष अग्रवाल का काम रात्रि में भी अवैध रूप से लगातार चलता रहता है। जगकि उक्त अवैध निर्माण मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के संरक्षण में खुलेआम बिना मानको बिना नक्शा स्वीकृत कराये चल रहा है जो कि पूर्णतः अवैध है। विरोध पर धमकी के साथ गाली गलौच करते है और कहते है कि हम जो चाहेगें करेगें कोई अधिकारी या सरकार हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। इनके द्वारा प्रार्थिनी व बुजुर्ग माँ का किये जा रहे शोषण से उनकी माँ की तबीयत काफी खराब है और वह दिल्ली में एडमिट है। कई बार जिला प्रशासन व थाना मुगलपुरा को शिकायत कर चुकी है लेकिन किसी स्तर से कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

बकौल नेहा शर्मा के, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की गतिविधियों व कार्यशैली की जाँच कराते हुये इनके द्वारा बिना नक्शा पास कराये व बिना मानको के संतोष अग्रवाल को अवैध निर्माण में किये जा रहे सहयोग तकी जाँच कराकर उक्त अवैध निर्माण को रूकवाते हुये तुरन्त ध्वस्त कराये जाने के आदेश पारित करने की कृपा करें।

इस पूरे मामले के संबंध में लव इंडिया नेशनल ने संबंधित संतोष ज्वैलर्स से पक्ष लेने के लिए प्रयास किया लेकिन हो नहीं पाया ऐसे में अगर उनका पक्ष हमें मिलता है तो वह भी हम अपने पाठकों को बताएंगे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!