Nawab Majju Khan की मज़ार पर SP City और City Magistrate ने की चादरपोशी

लव इंडिया मुरादाबाद । गत वर्षों की तरह इस साल भी महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद ए वतन नवाब मज्जू खां के मज़ार पर गणतंत्र दिवस मनाया गया।
आला प्रशासनिक अधिकारी,एसपी सिटी, एसओ गलशहीद, कमेटी के अध्यक्ष वकी रशीद एडवोकेट, अथर अंसारी, सुहैल खान कमेटी ने चादर पोशी की और फ़ातिहा का एतेमाम किया गया।

इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष वकी रशीद एडवोकेट की तरफ़ से नवाब मज्जू खान के नाम पर यूनिवर्सिटी और सूफ़ी अम्बा प्रसाद के नाम पर मेडिकल कॉलेज बनाये जाने की मांग दोहराई गई।


इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष वकी रशीद ने पुरे मुल्क को गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद पेश की। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाफ़िज़ जी ने की, संचालन फ़िरोज़ खान ने किया सुहैल खान ने कार्यक्रम को ओर्गनाइजड किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से, गुड्डू भाई,इनामुलहक, साहिल शम्सी, तालिब अंसारी,रौनक खान, सैय्यद राशिद अली, जाबर खान, ख्याल मुरादाबादी,आसिम खान, शाहनवाज़ मलिक,आज़म खान, अली वारिस,सैयद वाहजूद्दीन, आमिर आरिश, सलमान खान, रहीम खान,अबू बकर अंसारी, सैय्यद अक़दस,आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!