Makar Sankranti पर गुरुहटी चौराहे पर खिचड़ी वितरण की Mannav Seva Samiti ने
मुरादाबाद। मकर संक्रांति पर्व पर गुरुहटी चौराहे पर मानव सेवा समिति द्वारा खिचड़ी वितरण का आयोजन किया गया।
राहगीर लोगों को खिचड़ी वितरण करने के दौरान अतुल जौहरी, गौरव गुप्ता, रिचा गुप्ता, सार्थक गुप्ता, दुष्ट गुप्ता, हेमराज सोनी, मीरा गुप्ता, आशा गुप्ता व अन्य पदाधिकारी रहे।