Mandi Samiti में Yogi के Bulldozer से हिल गई पूरी BJP

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का मंगलवार को मुरादाबाद की मंडी समिति में बुलडोजर चला तो जिले की पूरी भारतीय जनता पार्टी हिल गई।

ऐसे में बड़ा सवाल महानगर की ही नहीं बल्कि जिले की सियासी गलियों में गूंज रहा है कि जिस बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर भाजपाई और उसके समर्थक दल खुश होते हैं, मगर मंगलवार को योगी सरकार के मुरादाबाद प्रशासन ने ऐसा बुलडोजर चलाया कि भाजपाइयों की नींद तो उड़ ही गई। साथ ही, बुलडोजर की कार्रवाई से आम जनता में भाजपाई नेताओं की साख पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

यह जानने के लिए लिए चलते हैं मंडी समिति मुरादाबाद में सावन के दूसरे सोमवार को हुई घटना की तरफ। असल में अतिक्रमण के मुद्दे को लेकर कुछ ही दिन पहले आए मंडी सचिव संजीव कुमार के साथ मारपीट हुई और समिति के कार्यालय में तोड़फोड़ भी। पुलिस- प्रशासन पहुंचा तो हमलावर नौ दो ग्यारह हो चुके थे। बकौल मंडी सचिव के, रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई। इसका आरोप एक विधायक और उनके करीबी समर्थकों पर लगा तो ऐसा लगा था जैसे प्रशासन ने आंखें मूंद ली और बैक फुट पर आ गया हो।

इसी के चलते कुछ लोग यह चर्चाएं करने लगे थे कि मामला राजनीतिक है और वह भी सत्ता के करीबियों से जुड़ा हुआ। इसलिए इस मारपीट प्रकार का यही अंत हो गया और अब आगे ‘मंडी समिति के अतिक्रमण’ पर भी कोई कार्रवाई नहीं होगी।

मगर मंगलवार को उल्टा हो गया। सत्ता के गलियारों के नेताओं की सोच से आगे प्रशासन निकल गया और इसी के साथ बाबा का बुलडोजर लेकर पुलिस प्रशासन मंडी समिति में पहुंच गया और तड़ातड़ अतिक्रमणों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। एक के बाद एक अतिक्रमण पर योगी प्रशासन का बुलडोजर चला रहा और कोई भी विरोध को सामने नहीं आया। इसके पीछे तर्क सिर्फ इतना था कि पहली बार प्रशासन ने बिना भेदभाव के निष्पक्ष कार्रवाई की है। अधिकारियों की माने तो मंगलवार की बुलडोजर कार्रवाई में मंडी समिति के 80% अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया गया।

बुलडोजर की कार्यवाही से मुरादाबाद मंडी समिति के आवंटित/ लाइसेंस धारी आढ़तियों के साथ-साथ ऐसे कब्जे वालों में भी बुलडोजर के खौफ से हड़कंप मचा रहा, जो सत्तारूढ़ नेताओं के करीबी थे और खुलेआम कब्जे में अपनी अवैध आढ़त चला रहे थे।

इधर, प्रशासन का मंडी समिति में 80% कार्रवाई के बाद बुलडोजर थमा और सत्तारूढ़ दल के नेताओं की नींव हिलने की चर्चाएं भी राजनीतिक गलियारों में शुरू हो ग गई। दोपहर की इस कार्रवाई के बाद ( विरोध जताने के लिए ) भाजपा के बड़े नेताओं का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल में शहर विधायक रितेश गुप्ता, महापौर विनोद अग्रवाल, एमएलसी गोपाल अंजान, क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश पाल, महानगर अध्यक्ष गिरीश भूडुला आदि थे।

इस मुलाकात के संबंध में एमएलसी गोपाल अंजान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी और एसपी सिटी के माध्यम से वार्ता करके इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि हमारी वार्ता सौहदपूर्ण वातावरण पर हुई है। सामान्य रूप से मंडी समिति चलेगी और बहुत जल्द ही दुकानों का निर्माण कराकर जिसका प्रस्ताव शासन को गया है। शीघ्र ही वो प्रस्ताव पारित हो जाएगा और हमारे मंडी समिति के व्यापारियों को कोई कष्ट ना हो। इसके लिए हम सब लोग जिम्मेदार हैं और इस परिपक्ष में वार्ता हुई है। बहुत सौहदर्पूर्ण वातावरण में हुई है और समाधान हो चुका है और बहुत समाधान जो होना है वह शासन स्तर पर होगा और कल मंडी सामान्य तौरपर चलेगी।

error: Content is protected !!