Manav Seva Club: 13 अप्रैल को होगा सीमा स्मृति समारोह


लव इंडिया, बरेली। मानव सेवा क्लब की एक सभा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय में हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

सभा में महासचिव प्रदीप माधवार ने बताया कि पिछले 17 वर्षों से अनवरत होने वाला सीमा स्मृति साहित्य सम्मान एवं विमोचन समारोह इस वर्ष रविवार 13 अप्रैल को होगा। कार्यक्रम में विविध संवाद के नारी विशेषांक का विमोचन किया जाएगा।

गुड़गांव की जानी-मानी कवयित्री डॉ. शैलजा दुबे,बदायूँ की कवयित्री सोनरूपा विशाल और बरेली की प्रियंका को सम्मानित किया जाएगा। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह का मुख्य आतिथ्य पर्यावरण मंत्री डा.अरुण कुमार ग्रहण करेंगे।

अध्यक्षता मशूहर शायर प्रो.वसीम बरेलवी करेंगे। कार्यक्रम में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, श्रुति गंगवार, नवगीतकार रमेश गौतम,डॉ. मोनिका अग्रवाल विशिष्ट अतिथि रहेंगे। कार्यक्रम में दो अतिजरूरतमंद कन्याओं को वैवाहिक उपहार भी दिया जाएगा। नारी उत्थान पर विचार गोष्ठी होगी। कार्यक्रम रविवार को सायं 6 बजे से रोटरी भवन में होगा।

सभा में राजेश सक्सेना,अरुणा सिन्हा, अखिलेश कुमार,अनिल सक्सेना,सुनील शर्मा,इं. डी. डी. शर्मा,शशि बाला,जितेंद्र सक्सेना,रश्मि,सत्येन्द्र सक्सेना, शुकुन सक्सेना,प्रकाश चंद्र,प्रीती सक्सेना, सुधीर मोहन और निर्भय सक्सेना उपस्थित रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!