Makar Sankranti पर मुगलपुरा पुलिस ने सुरक्षा के दायित्व संग किया आस्था का पालन भी…

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबादMakar Sankranti पर मुरादाबाद महानगर की मुगलपुरा पुलिस का जन सुरक्षा के साथ-साथ आस्था पालन का भी चेहरा सामने आया है।

जी हां यह तो मुरादाबाद शहर में मकर संक्रांति पर गली मोहल्ले और चौराहों पर तमाम सामाजिक संगठनों ने खिचड़ी का वितरण किया लेकिन ऊपर जो यह फोटो आप देख रहे हैं यह मुगलपुरा पुलिस का है जिसका दायित्व आपकी और हमारी सुरक्षा का होता है। साथ ही अपने क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम का भी… लेकिन यह क्या मुगलपुरा थाने की महिला कांस्टेबल और साथ में मुगलपुरा कोतवाली के प्रभारी भी…

जी हां यही हम आपको बताना चाह रहे हैं कि सुबह से शाम तक काम ही काम करने वाली पुलिस को अपना धर्म निभाने का वक्त ही नहीं मिलता। क्योंकि पुलिस अपने घर परिवार से दूर रहकर आपकी और हमारी सुरक्षा करती है।

और इसी के चलते पुलिस कर्मी 24 घंटे सुरक्षा दायित्व के साथ राष्ट्र धर्म निभाते हैं लेकिन 14 जनवरी को मकर संक्रांति थी। ऐसे में मुगलपुरा पुलिस में सुरक्षा दायित्व के साथ-साथ अपनी आस्था के कर्तव्य को भी पूरा किया और उन्होंने एकत्र होकर खिचड़ी बनाई और लोगों को वितरित की और यही कारण है कि मुगलपुरा पुलिस की आज शहर में चौतरफा का चर्चा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!