Maharashtra से आए Shiv Sena के नेता राजेश दुबे बोले- Pahalgam में धर्म पूछकर Hindus की हत्या करने वाले Terrorist और Pakistan पर जल्द कठोर कार्रवाई

लव इंडिया, मुरादाबाद। आज शिवसेना पदाधिकारी सम्मेलन आज 12:30 बजे दिल्ली रोड होटल क्लासिक में शिवसेना के वरिष्ठ नेता राजेश दुबे, शिवसेना भवन से महाराष्ट्र द्वारा संगठन को शक्ति प्रदान करने के लिए आए हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ मा• बालासाहेब ठाकरे व छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर भागवा तिलक लगा करके माननीय राजेश दुबे जी,पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी माननीय धर्मेंद्र तोमर, प्रदेश उप प्रमुख माननीय महेश आहूजा जी द्वारा दीप प्रज्वलित करके जय घोष के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महाराष्ट्र से आए शिवसेना के नेता राजेश दुबे जी ने पदाधिकारी को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत करने व गद्दारों को दूर करने व शिंदे गुट के साथ काम करने वालों को भाजपा की गद्दारों की फौज बताया।
आज पदाधिकारियों द्वारा मुरादाबाद में शिवसेना को मजबूत करने के लिए काम करने वाले जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा सहराना की व मंच से घोषित किया कि शिवसेना जिला प्रमुख को माननीय उद्धव साहब ठाकरे उनके कामों को लेकर इन्हें सम्मानित करेंगे क्योंकि शिव सैनिकों का सम्मान ही शिवसेना का सर्वप्रथम कार्य। शिवसेना के द्वारा आज शिवसेना के लिए हिंदुत्व का काम करने वाले राष्ट्र का काम करने वाले गरीब कमजोर लोगों की मदद करने वाले तहसील स्तर और ब्लॉक स्तर पर महानगर में काम करने वाले शिव सैनी को पदाधिकारियों को आज 101 शिव सैनिकों को सम्मानित किया गया।

शिव सैनिकों को भगवा पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। राजेश दुबे ने कहा कि यह भगवा पगड़ी एक बड़ी जिम्मेवारी है हिंदुत्व की राष्ट्र की और गरीब कमजोर लोगों शिवसेना के प्रदेशों में धर्मेंद्र तोमर जी ने पार्टी के द्वारा सम्मानित करें शिव सैनिकों को आम जनमानस का विश्वास जीतने के लिए क्षेत्र में काम करने व हिंदुत्व के लिए संघर्ष करने की जिम्मेदारी बताई।
शिबू पांडे महानगर अध्यक्ष युवा सेना और आकाश कुमार महानगर अध्यक्ष विद्यार्थी सेना घोषित
आज शिवसेना कार्यकर्ता सम्मेलन में शिवसेना के वरिष्ठ नेता राजेश दुबे जी पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र तोमर जी द्वारा शिवसेना को मजबूत करने हेतु शिबू पांडे जी को युवा सेवा का महानगर अध्यक्ष और आकाश कुमार जी को विद्यार्थी सेवा का महानगर अध्यक्ष घोषित किया गया।
शिवसेना के प्रदेश उपक्रम महेश आहूजा जी ने कश्मीर में हुए नरसंहार की जबरदस्त निंदा की कश्मीर में हुए नरसंहार को लेकर पाकिस्तान पर सीधा हमला करने की मांग और शिवसेना के पदाधिकारी ने कार्यक्रम के बाद चौधरी चरण सिंह चौराहे पर पहुंचकर कश्मीर में हुए नरसंहार को लेकर राष्ट्रपति महोदया को प्रेषित किया माननीय को सिविल लाइन द्वारा यह ज्ञापन लिया गया। शिवसेना के पदाधिकारियों ने शिवसेना के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा की सुरक्षा की भी मांग की और प्रदेश के प्रमुख नेताओं ने पूर्व में भी सुरक्षा की मांग के लिए दिए हुए ज्ञापनों को दिया।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश दुबे जी वरिष्ठ नेता शिवसेना महाराष्ट्र धर्मेंद्र तोमर जी महेश आहूजा जी विपिन भटनागर जी वीरेंद्र अरोड़ा कमल सिंह राव मुदित उपाध्याय शिबू पांडे आकाश सिंह राहुल सिंह श्रीमती मधुबाला राजीव सक्सेना तिलक राज शर्मा बादाम सिंह पंकज पाल सुरेश सैनी हर्ष सिंह व संचालक अरुण ठाकुर भारत अरोरा ने किया वह विभिन्न पदाधिकारी ने कार्यक्रम में तहसील और महानगर के क्षेत्र से भाग लिया।