Bhagwa Trishul Yatra का संभल नगर में होगा भव्य स्वागत

लव इंडिया, संभल। क्षेमनाथ तीर्थ पर आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता पूज्य महंत बालयोगी दीनानाथ ने की। इस बैठक का संचालन विहिप जिलाध्यक्ष अनंत अग्रवाल ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि भगवा त्रिशूल यात्रा को नगर संभल में संपूर्ण सम्मान और भव्य स्वागत के साथ निकाला जाएगा। इस दौरान यात्रा की संपूर्ण रूपरेखा तय की गई तथा स्वागत एवं प्रस्थान की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया।

भगवा त्रिशूल यात्रा, जो प्रयागराज से प्रारंभ हुई है, कल 6 मार्च को नगर संभल पहुंचेगी। यात्रा के स्वागत हेतु नगर के प्रमुख धार्मिक स्थलों को चयनित किया गया है, जहां श्रद्धालुओं द्वारा यात्रा का अभिनंदन किया जाएगा। यात्रा पातालेश्वर महादेव मंदिर, मुन्नी माता मंदिर, मनोकामना तीर्थ, कल्कि विष्णु मंदिर, सूर्यकुंड मंदिर से होते हुए क्षेमनाथ तीर्थ पहुंचेगी।

क्षेमनाथ तीर्थ पर पूज्य महंत बालयोगी दीनानाथ जी द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना एवं आशीर्वचन के पश्चात यात्रा को संभल से चंदौसी के लिए प्रस्थान कराया जाएगा।

यह यात्रा धर्म, संस्कृति और एकता का प्रतीक है, जिसमें नगरवासियों से अनुरोध किया गया कि नगर के समस्त सामाजिक , धार्मिक संघटन सहित समस्त हिंदू समाज की उत्साही भागीदारी के सुनिश्चित करने को साथ साथ भव्य स्वागत करने की अपील की गई । बैठक में शोभित गुप्ता , शक्ति शंकर,गौरव राघव,श्याम लाल,परविंदर सिंह,जगपाल सिंह , भीकम सिंह आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!