Maha Kumbh का भव्य समापन : Shivratri स्नान के साथ विदाई


संगम तट पर महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान के साथ महाकुंभ का भव्य समापन हो गया। यह आयोजन अपनी सांस्कृतिक चेतना और गौरवशाली क्षणों के लिए विश्वभर में याद किया जाएगा। इस ऐतिहासिक महाकुंभ में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने शिरकत की। अमेरिकी उद्योगपति लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने भारतीय संस्कृति को आत्मसात करते हुए संगम पर कल्पवास किया। वहीं, मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी ने सेवा कार्यों से इसे विशेष बना दिया।अनंत अंबानी और गौतम अदाणी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अन्नक्षेत्र संचालित कर श्रद्धालुओं को भोजन सेवा दी गई। संतों और भक्तों के इस महासंगम ने विश्व को एकता और सनातन संस्कृति का संदेश दिया।

रामदास अठावले का बयान : राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे को महाकुंभ में न जाने पर घेरा
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाकुंभ 2025 में शामिल न होने पर राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे की आलोचना की। उन्होंने कहा कि कुछ नेता हिंदू वोट तो चाहते हैं, लेकिन महाकुंभ से दूरी बनाते हैं। अठावले के अनुसार, राहुल गांधी ने इसे हिंदुओं का नहीं, बल्कि पीएम मोदी और सीएम योगी का कुंभ समझा, इसलिए वे नहीं गए। वहीं, उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे बाला साहेब के सच्चे उत्तराधिकारी नहीं हैं। अठावले ने दावा किया कि आने वाले चुनावों में जनता इन नेताओं को कड़ा सबक सिखाएगी। तमिलनाडु में हिंदी भाषा के विरोध पर रामदास अठावले ने कहा कि हिंदी देश की राष्ट्रीय भाषा है, क्योंकि इसे सबसे ज्यादा लोग बोलते हैं। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु और केरल में हिंदी बोलने वालों की संख्या कम है, लेकिन भाषा का विरोध करना सही नहीं है। उन्होंने तमिल भाषी लोगों से अपील की कि अगर वे हिंदी नहीं बोलना चाहते तो मजबूरी नहीं है, लेकिन विरोध भी न करें।

प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ को बताया ‘युग परिवर्तन की आहट’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में संपन्न महाकुंभ को ‘युग परिवर्तन की आहट’ करार दिया। अपने ब्लॉग में उन्होंने इसे भारत की विकास यात्रा का नया अध्याय बताते हुए ‘विकसित भारत’ का संदेश देने वाला आयोजन बताया। पीएम मोदी ने महाकुंभ को ‘एकता का महायज्ञ’ बताते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग और क्षेत्र के लोग इसमें एकजुट हुए। उन्होंने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे भारत की आध्यात्मिक चेतना और सांस्कृतिक एकता को नई ऊर्जा मिली है। उन्होंने लिखा कि प्रयागराज के संगम पर करोड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत आज भी समाज को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और आम जनता के प्रयासों की सराहना की और जल्द ही सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर राष्ट्र की समृद्धि और एकता के लिए प्रार्थना करने की बात कही।

महाकुंभ 2025 के समापन के बाद प्रयागराज पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाई कर्मियों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को ₹10,000 का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा और न्यूनतम वेतन ₹16,000 प्रति माह किया जाएगा, जो अप्रैल से लागू होगा। सफाई कर्मचारियों को पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी और सभी कर्मियों को आयुष्मान योजना से जोड़कर जन आरोग्य बीमा का लाभ दिया जाएगा। अस्थायी स्वास्थ्य कर्मचारियों के वेतन का भुगतान सीधे बैंक खाते में किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ 2025 के दौरान दुनिया का सबसे बड़ा समन्वित सफाई अभियान चलाया, जिसके लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, डीजीपी प्रशांत कुमार समेत प्रदेश के कई मंत्रियों और अधिकारियों ने सफाई कर्मियों के साथ भोजन कर उनके योगदान को सराहा।