Maha Kumbh:Makar Sankranti पर पहले अमृत स्नान पर 3.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Maha Kumbh:Makar Sankranti पर पहले अमृत स्नान पर 3.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई और इस तरह 2 दिन में 5 करोड़ से अधिक सनातनी प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं सोशल मीडिया पर इन दोनों सबसे अधिक वीडियो वायरल कहीं के हो रहे हैं तो वह सिर्फ महाकुंभ 2025 के हैं क्या आपने देखें अगर नहीं… तो इस खबर और वीडियो को एक-एक करके देखिए और अपने अनुभव हमें भी बताइए।


महाकुम्भ का पहला अमृत (शाही) स्नान मंगलवार को मकर संक्रांति पर शुरू हो गया है। अखाड़ों के साथ श्रद्धालुओं का रेला थम नहीं रहा है।

मकर संक्रांति की सुबह 4 बजे से अब तक संगम में स्नान करने वालों की संख्या 3.50 करोड़ हो गई।

मालूम हो कि सोमवार शाम तक प्रशासन की ओर से बनाए गए सभी रैन बसेरे भर गए थे। लोगों ने इधर उधर जहां शेड मिला वहीं ठौर की तलाश की।

मकर संक्रांति के अवसर पर सभी 13 अखाड़े अपने नागा संन्यासियों के साथ संगम तट पर स्नान कर रहे हैं। जूना अखाड़े के लगभग 200 महामंडलेश्वर ट्रैक्टर पर सवार होकर संगम पहुंचे।


CM Yogi ने श्रद्धालुओं का किया अभिनंदन


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं व संतों का अभिनंदन किया है।

उन्होंने कहा कि इस मौके पर 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतों/श्रद्धालुओं ने कुंभ स्नान किया है। आयोजन को लेकर उन्होंने प्रशासन सहित इसमें शामिल सभी संगठनों को भी बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि आस्था, समता और एकता के महासमागम ‘महाकुम्भ-2025, प्रयागराज’ में पावन ‘मकर संक्रांति’ के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने वाले सभी पूज्य संतगणों, कल्पवासियों व श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन!

महाकुंभ के इस अद्भुत दृश्य ने रोंगटे खड़े कर दिए

रूस से वाराणसी और प्रयागराज की यात्रा और महाकुंभ 20 25 का अद्भुत अनुभव

अमेरिका से आए सुदर्शन ने अमृत स्नान पर क्या कहा

यह प्रयागराज है क्या आपने देखा यह वीडियो

ए एन ई न्यूज एजेंसी का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल

आप उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पीटीआई से क्या बोले यूपी के डीजीपी

नागा बाबाओ की असली ताकत और उनकी तपस्या का अद्भुत वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!