रोटरी पब्लिक स्कूल की माधवी एवं आरोही ने दिल्ली मे जीते 1 स्वर्ण, 1 रजत एवं 2 कांस्य पदक

रोटरी पब्लिक स्कूल की माधवी एवं आरोही ने दिल्ली मे जीते 1 स्वर्ण, 1 रजत एवं 2 कांस्य पदक
बरेली। रोटरी पब्लिक स्कूल, परसापुर फरीदपुर बरेली की छात्राएँ माधवी एवं आरोही ने इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम, नई दिल्ली मे 2025 इंटरनेशनल ओपन कुक्किवॉन कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता में दोनों छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण, 1 रजत एवं 2 कांस्य पदक हासिल किए। इससे विद्यालय और शहर का नाम रोशन हुआ है ।
दिल्ली में हुई इस ओपन कुक्किवॉन कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दोनों छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण, 1 रजत एवं 2 कांस्य पदक हासिल किए । यह प्रतियोगिता दक्षिण कोरिया की कुक्किवॉन ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा की गई थी, जिसकी एक शाखा दिल्ली में स्थित है। इसमें दक्षिण कोरिया, नेपाल, भारत एवं थाईलैंड सहित कई देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।
पदक विजेता छात्राओं को उनके कोच जगमोहन पटेल के साथ डीएम कार्यालय, बरेली में आमंत्रित किया गया। यह अवसर रोटरी पब्लिक स्कूल तथा उसे संचालित करने वाली संस्था रोटरी क्लब बरेली साउथ के लिए यह गर्व का विषय है ।
विद्यालय परिवार के नीरज अग्रवाल, दिनेश गोयल, डॉ आई एस तोमर, रवि प्रकाश अग्रवाल, डॉ रवि मेहरा, शरद सक्सेना, संजीव खंडेलवाल, संजय गर्ग, सुजीत जायसवाल, विशाल अरोरा, संदीप मेहरा, चंद्र प्रकाश ने छात्राओं एवं कोच को उनकी उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं । निर्भय सक्सेना

error: Content is protected !!