माधव कृपा छात्रावास में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव पर हुआ रामचरित मानस पाठ

लव इंडिया, बरेली। माधव कृपा छात्रावास में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव पर रामचरितमानस पाठ के साथ ही पत्रकारों को सम्मानित किया गया। पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय छात्रावास प्रमुख राधेश्याम ने अपने संबोधन में कहा लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में हिंदू समाज को शुभ दिन देखने का अवसर प्राप्त हुआ है।

डॉ बृजेश यादव ने प्रभु श्री राम नाम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि एक युवा समर्थ गुरु रामदास बन गया। इसी शक्ति के कारण शिवाजी कभी युद्ध नहीं हारे। सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना, वीरेंद्र कुमार अटल, मुकेश तिवारी, अशोक शर्मा लोटा, नीरज आनंद, विजय सिंह, विश्व दीपक त्रिपाठी, देश दीपक गंगवार, राकेशh गुप्ता, अनूप राय ज्यादा, सहित कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजय शुक्ला, मयंक साधु, हरीश यदुवंशी, प्रदीप रोहिला, देवेंद्र सिंह, सुबोध अग्रवाल, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ ऋचा दीक्षित सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

गंगा चरण हॉस्पिटल के चंद्रकांता सभागार में भी राम भजन संध्या हुई। उत्तर प्रदेश नाटक अकादमी के सदस्य बच्चा बाबू ने राम भजन का पाठ किया। डॉ नवल किशोर गुप्ता, शशि वाला राठी, डॉ शालिनी माहेश्वरी, स्वाति गुप्ता, संकेत वाली, विकास जी, सुरेश बाबू मिश्र, रंजीत पंचाले, निर्भय सक्सेना, सुधीर गोयल, के एम वाष्नेय आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!