Maa Vaishno Devi Shrine Board: रोपवे प्रोजेक्ट से नहीं छिनेगा लोगों का रोजगार, एलजी मनोज सिन्हा ने बताया कैसे बढ़ेगा मुनाफा
जम्मू एंड कश्मीर । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कटड़ा में प्रस्तावित ताराकोट रोपवे परियोजना को लेकर जारी बंद पर अंसतोष जताते हुए कहा कि हड़ताल करना सही नहीं। इसे लेकर जिस तरह से प्रचार किया जा रहा है, वह यथार्थ से परे है। यह परियोजना न्यायालय के निर्देशानुसार स्थानीय भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए व स्थानीय हितधारकों से विचार के बाद ही तैयार की गई है।यह परियोजना किसी की आजीविका को नहीं छीनेगी बल्कि और भी कई अन्य लोगों की आर्थिक खुशहाली का माध्यम बनेगी। यह यात्रा को सुगम बनाने के साथ श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि करेगी।