बाबा झारखंडी मंदिर कहां होती हर मनोकामना पूर्ण हुआ

मुरादाबाद। बाबा झारखंडी मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया ।यह परम्परा पिछले 36 सालों से निरंतर बनी हुई है। आषाढ़ शुक्ल की पंचमी को प्रतिवर्ष इस भंडारे का आयोजन किया जाता है । इस भंडारे का आयोजन उस दिव्य आयोजन हेतु भी निर्दिष्ट है जिसमें यह विधान है कि 10 दिन आषाढ़ के और 30 दिन सावन के कुल मिलाकर 40 दिन तक यदि कोई इस प्राचीन मंदिर में दीपक प्रज्ज्वलित करता है तो उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है ।

इस भंडारे में सभी धर्मों ,पंथों,जाति व सम्प्रदाय के व्यक्तियों द्वारा अपना अपना सहयोग दिया जाता है । यह भंडारा भारतीय समन्वय व एकता का प्रीतीक है । यहां हर वर्ष यज्ञ इत्यादि सम्पन्न होने के पश्चात पूर्ण आहुति देकर भंडारे का आरंभ किया जाता है , जिसमें महंत भोलेनाथ योगिराज ,उपमहन्त अमित ,बॉबी , व अंकित गोस्वामी , लव गोस्वामी हनी गोस्वामी कान्हा गोस्वामी ,सहित महानगर के गणमान्य व्यकितयों का सहयोग मिला । भंडारे में प्रदेश के दूर दूर स्थानों से संगीतज्ञों का भी आगमन हुआ व संगीत की प्रस्तुतियों से मंदिर गूंजायमान हो उठा ।


जिसमें मुरादाबाद के सर्व ज्ञानचंद शर्मा,डॉ विनीत गोस्वामी ,आचार्य धीरशान्त दास, राजीव पाल, आकाश भारती, शिवम बृजवासी, सूरज, अरविंद,मैनपुरी लकी वर्मा , नीरज शर्मा मैनपुरी, इत्यादि उपस्थित थे ।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!