Ghulam-e-Mustafa Committee के कैंप ऑफिस पर Hussaini Langar

लव इंडिया, मुरादाबाद। गुलामान ए मुस्तफा कमेटी के कैंप ऑफिस पर कमेटी की जानिब से हुसैनी लंगर का एहतमाम किया गया। यह हुसैनी लंगर क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ राह चलते लोगों के लिए भी किया गया।

ना तो कोई भूखा रहे और ना ही कोई प्यासा
Ghulam-e-Mustafa Committee के सदस्यों ने कहा की नवासाये रसूल ,हजरत इमाम हुसैन की याद में यह हुसैनी लंगर Hussaini Langar किया जा रहा है। इस लंगर का मकसद यह है कि मोहर्रमों के महीने में कोशिश की जाए की इस महीने में ना तो कोई भूखा रहे और ना ही कोई प्यासा।
महफिल में नातखोवा असद अशरफी ने नातिया कलाम पेश किया
बाद नमाज़ ज़े मगरिब कुल शरीफ और नातो मनकाबत की महफिल Mehfil सजाई गई। महफिल में नातखोवा असद अशरफी ने नातिया कलाम पेश किया जिस पर मौजूद हाज़रीं ने सुभान अल्लाह की सदा है बुलंद की आखिर में।
लंगर में बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत की
Jame Naimian से तशरीफ़ लाए मौलाना मोहम्मद अकबर साहब ने कुल शरीफ पढ़ा और बाद में दुआ कराई जिस पर मौजूद सभी लोगों ने आमीन आमीन की सदाही बुलंद की। कुल शरीफ के बाद लंगर किया गया जिसमें क्षेत्र के लोगों के अलावा बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत की।

इस मौके पर कमेटी के संरक्षक पूर्व पार्षद सलीम वारसी, कमेटी के अध्यक्ष हाजी फैयाज हुसैन, महासचिव उस्मान अली एडवोकेट,नावेद अली बेग, वसीम हुसैन, अनवर वारसी, मासूम अली उर्फ बाबू व अन्य अकीदतमंद मौजूद रहे।