गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय ने पहली बार आयोजित कराई M.Ed, LLB & LLM की प्रवेश परीक्षा

लव इंडिया, मुरादाबाद। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की ओर से एमएड, एलएलबी और एलएलएम की प्रवेश परीक्षा हुई। इस परीक्षा में इलेक्ट्रानिक उपकरण और वाहन लाना प्रतिबंधित किया गया है।

3800 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया है। एलएलबी, एलएलएम और एमएड की प्रवेश परीक्षा के लिए हिंदू कालेज, केजीके कालेज, दयानंद आर्य कन्या डिग्री कॉलेज, डीएके कालेज, एमएच कालेज और जीजी हिंदू इंटर कालेज और बिजनौर जिले के वर्द्धमान कालेज में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
परीक्षा 16 से शुरू होगी और 18 जुलाई संपन्न कराई जाएगी। मंगलवार को दयानंद आर्य कन्या डिग्री कॉलेज से निकलते अभ्यर्थी हैं। इनके मुताबिक परीक्षा में कुछ प्रश्न हार्ड थे।