UP Budget में वेतन-भत्ते की घोषणा नहीं होने पर पुजारी व पुरोहितों में रोष

लव इंडिया, मुरादाबाद। राष्ट्रीय पुजारी परिषद की बैठक माता अन्नपूर्णा मंदिर मौहल्ला साहू मंडीचौक पर सम्पन्न हुई। जिस में बजट में पुजारी एवं पुरोहितों के वेतन एवं भत्ते की कोई घोषणा न करने पर रोष व्यक्त किया गया।


बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तौगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 अप्रैल 2022 को पुजारी एवं पुरोहित कल्याण बोर्ड बनाने की घोषणा की। 3 वर्ष बीत गए अभी तक किसी प्रकार की ना कोई प्रारूप आया तीन तीन बजट आ गए ना ही कोई राशि आवंटित की गई लगता है कि सरकार पुजारी एवं पुरोहितों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है जबकि पुजारी एवं पुरोहित वर्ग हमेशा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कंधे से कन्धा मिलाकर इसका साथ खड़ा है और योगी जी उनकी तरफ देख भी नहीं रहे हैं। मंदिरों के पुजारी कई वर्षों से आस लगाए हैं कि कब उनके द्वारा घोषित पुजारी एवं पुरोहित कल्याण बोर्ड कब अपना काम करेगा और लगातार हो रही अनदेखी से रोष पनप रहा है।
राष्ट्रीय पुजारी परिषद द्वारा 27 फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री के नाम वेतन भत्ते के लिए ज्ञापन जिलाधिकारी के द्वारा भेजा गया और उसके बाद वहां से जवाब आया कि इस पर काम चल रहा है पर कैसा काम हो गया जो 3 वर्ष हो गए अभी तक बोर्ड बनकर तैयार नहीं हुआ। राष्ट्रीय पुजारी परिषद जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार के लिए जगाने के लिए शंखनाथ का कार्यक्रम घोषित करेगा और मुख्यमंत्री के लिए ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा ।


बैठक की अध्यक्षता पंडित विनीत शर्मा ने की संचालन पंत पंडित अंकित तिवारी ने किया बैठक में पंडित विनोद शर्मा पुजारी महेंद्र पंडित संकल्प नारायण शर्मा पंडित सतीश शर्मा पंडित सतीश खंडूरी पवन शास्त्री पंडित दीपक तिवारी पंडित कार्तिक शर्मा पंडित तेज नारायण मिश्रा भरत सिसोदिया
केशव शर्मा पंडित प्रमोद शास्त्री पंडित सुशील शर्मा आदि मंदिरों के पुजारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!