Looteri Dulhan : 23 वर्ष में 25 बार शादी, सुहागरात पर हर बार कांड कर फरार

भोपाल। पुलिस ने भोपाल से 23 वर्ष की एक शातिर दुल्हनिया को गिरफ्तार किया है। इस दुल्हन पर आरोप है कि उसने शादी के बहाने लगभग 25 पुरुषों को ठगा। महिला की पहचान अनुराधा पासवान के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के महाराजगंज की रहने वाली है। राजस्थान के सवाई माधोपुर में विष्णु शर्मा और उनके परिवार को धोखा देने के बाद वह कुछ समय से भोपाल में रह रही थी।

सवाई माधोपुर के मानटाउन पुलिस स्टेशन के अनुसार, विष्णु शर्मा सवाई माधोपुर में ठेला चलाते हैं। उम्र बीती जा रही थी लेकिन उनकी शादी नहीं हो पा रही थी। वह शादी करना चाहते थे। तभी पप्पू मीणा नाम का एक व्यक्ति उनके संपर्क में आया। उसने उन्हें अनुराधा की तस्वीर दिखाई। विष्णु शर्मा ने बताया मीणा लड़कियों को मैचमेकिंग के लिए एक स्थानीय पार्क में लाता था।

शादी के बाद पति-पत्नी के रूप में साथ रहने लगे

वहीं उनकी मुलाकात अनुराधा से हुई और उन्होंने शादी करने का फैसला किया। यह शादी 19 अप्रैल को स्थानीय अदालत में हुई थी। विष्णु शर्मा ने बताया- मैंने मीणा को 2 लाख रुपये नकद दिए थे, जिसमें उधार लिए गए पैसे भी शामिल थे। पप्पू मीणा ने ही यह रिश्ता तय करवाया था। शादी के बाद में और अनुराधा पति-पत्नी के रूप में साथ रहने लगे। विष्णु शर्मा ने बताया गिरोह के सदस्य शादी के 5-7 दिनों के भीतर आधी रात को अनुराध को उठा ले जाते थे। विष्णु शर्मा ने आगे बताया- हालांकि, मेरा फास्ट-फूड का ठेला है और इसलिए में रात 10:30 बजे तक ही लौट पाता था। फिर खाना खाता था और आधी रात के बाद तक टेलीविजन देखता था।

गहने, नकदी और मोबाइल फोन लेकर घर से भाग

इस दौरान कोई न कोई देर रात तक जागता रहता था। इसलिए हमें धोखा देने में उसे 13 दिन लग गए। 2 मई को, अनुराधा ने हमें खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। हमने छोले-भटूरे बनाए थे लेकिन मुझे शक है कि उसने पानी में कुछ मिलाया था। उस रात भी मैंने उससे पूछा था कि मेरी आंखें इतनी भारी क्यों लग रही हैं। तब वो थोड़ा अजीब व्यवहार कर रही थी। इसके बाद मैं सो गया। पुलिस को विष्णु ने बताया- जब मैं अगली सुबह जागा तो पता चला कि वह गहने, नकदी और एक मोबाइल फोन लेकर घर से भाग गई है।

कांस्टेबल की शादी की बात की

सहायक उप-निरीक्षक ने बताया कि 3 मई को विभिन्न धाराओं के तहत दुल्हन के खिलाफ दर्ज की गई थी, जिसमें धोखाधड़ी से संबंधित धाराएं भी शामिल हैं। हमने मैरिज एग्रीमेंट देखा, जिसमें उसका पता लिखा था और भोपाल में उस जगह पहुंचे। हमें पता चला कि उसके द्वारा दिया गया पता झूठा था। हमारी टीम ने उसे ढूंढने की कोशिश करने के लिए भोपाल में ही रुकने का फैसला किया। हमने टैक्सी द्वाइवरों और स्थानीय लोगों आदि से बात की। उन्हें बताया कि हम एक व्यक्ति जो हमारी टीम का एक कांस्टेबल है, उसकी शादी करवाना चाहते हैं। स्थानीय लोगों ने हमें कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताया जो शादियां तय करवाते थे।

25 बार शादी कर चुकी है दुल्हन

उन्होंने बताया- हमारी टीम जांच के तहत चार दिनों तक भोपाल में रुकी रही और आखिरकार जब कोई अनुराधा की तस्वीर लेकर आया तो हमें धैर्य का फल मिला। यह तस्वीर विष्णु शमों के साथ हुए शादी के समझौते वाली तस्वीर से मेल खाती थी। फिर हमने उसे घेर लिया। वह भोपाल के पास कालापीपल में एक गब्बर नाम के व्यक्ति के साथ रह रही थी, जिससे उसने लगभग पांच-सात दिन पहले ही शादी की थी और उसे भी ठगने की योजना बना रही थी। पुलिस ने कहा कि पूछताछ करने पर उसने और उसके एजेंटों ने कबूल किया कि वह अब तक लगभग 25 बार शादी कर चुकी है।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!