Chhatrapati Shivaji Maharaj की मूर्ति स्थापना पर भव्य कार्यक्रम करेगी Shiv Sena

लव इंडिया, मुरादाबाद। शिव सेना ने आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर हर्षोल्लाह से भव्य कार्यक्रम किया। आज प्रातः ही मेयर विनोद अग्रवाल ने शिव सेना जिला प्रमुख को शिवाजी महाराज की भव्य मूर्ति आने की जानकारी दी।

शिवसेना के वरिष्ठ पदाधिकारी गण नगर निगम के कार्यालय पर मूर्ति का देखने पहुंचे वहां सभी शिव सैनिकों ने सर्वप्रथम शिवाजी की मूर्ति के चरण स्पर्श किए और फिर मेयर और नगर आयुक्त को हृदय से आभार प्रकट किया।

शिवसेना के जिला प्रमुख ने कहा कि मूर्ति स्थापना पर शिवसेना एक भव्य कार्यक्रम करेगी एवं कमिश्नर, मेयर और नगर आयुक्त का सम्मान भी करेगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीरेंद्र अरोड़ा, विपिन भटनागर, कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, सरदार इंद्रजीत सिंह, शिबू पांडे,अरुण ठाकुर, राजीव राठौर, विक्की कश्यप, प्रदीप ठाकुर, आकाश कुमार, महेश कुमार आदि मौजूद रहे।